22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चतरा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोले- भाजपा और आजसू ने राज्य को है लूटा

मुख्यमंत्री ने कहा : भाजपा और आजसू लंबे समय तक राज्य में शासन करनेवाली पार्टियां हैं. दोनों ही पार्टियों ने राज्य का विकास नहीं किया, बल्कि इसे लूटा है. सरकारी जमीनों से कोयला व लोहा निकाल कर जम कर लूटा गया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को चतरा में करीब 377 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. वहीं दो करोड़ 81 लाख रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘सरकार आपके द्वार’ जैसे कार्यक्रम फिर शुरू किये जायेंगे, ताकि सरकार और जनता के बीच जुड़ाव बना रहे. हमारी सरकार एयर कंडीशन कमरे में नहीं, बल्कि धरातल पर काम कर रही है. शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है. बाद में मुख्यमंत्री सिमरिया प्रखंड के हर्षनाथपुर स्थित कर्बला मैदान में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में शामिल हुए.

यहां पूर्व आजसू नेता मनोज चंद्रा समेत बड़ी संख्या में लोगों ने झामुमो का दामन थामा. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा : भाजपा और आजसू लंबे समय तक राज्य में शासन करनेवाली पार्टियां हैं. दोनों ही पार्टियों ने राज्य का विकास नहीं किया, बल्कि इसे लूटा है. सरकारी जमीनों से कोयला व लोहा निकाल कर जम कर लूटा गया. गरीब, मजदूरों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं. कॉरपोरेट घरानों ने भी राज्य के लोगों का शोषण किया. वर्ष 2019 में हमारी सरकार बनी, तो कोरोना, सुखाड़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा. इसके बाद भी हम राज्य के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं. गरीबों का राशन कार्ड बनाया जा रहा है. धोती-साड़ी का वितरण किया जा रहा है.

भूमि अधिग्रहण से प्रभावितों के साथ अन्याय नहीं होगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. इस सिलसिले में मुझे ग्रामीणों से कुछ शिकायतें मिल रही हैं. मैं भूमि अधिग्रहण से प्रभावित होनेवालों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनके साथ कोई अन्याय नहीं होगा. उनको उनका हक और अधिकार हर हाल में मिलेगा. इसे लेकर सरकार पूरी तरह संवेदनशील है.

गांव-गांव में खोली जायेगी दवा की दुकानें

मुख्यमंत्री ने चतरा में सोमवार को पंचायत स्तर पर दवा दुकान योजना का शुभारंभ किया. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित युवाओं को दवा दुकान संचालन का लाइसेंस भी सौंपा. मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गांव-गांव में दवा की दुकान खोली जायेगी. चतरा से वापसी के दौरान टंडवा स्थित आम्रपाली कोल माइंस क्षेत्र का निरीक्षण भी किया व अधिकारियों को निर्देश दिये.

Also Read: झारखंड में सात साल बाद शुरू हुई शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया, 26001 पदों पर होगी बहाली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel