25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Bengal News: सीएम ममता बनर्जी का पलटवार, बोलीं- पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस के पंचायत चुनाव के दौरान राजनीतिक हिंसा की टिप्पणी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पलटवार किया है. कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही है. इसे विपक्ष मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहा है, जो सही नहीं है.

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस के पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा पर की टिप्पणी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पलटवार किया है. दक्षिण 24 परगना के दौरे पर आयी सीएम ने कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल नामांकन के दौरान हुईं एक या दो घटनाओं को आधार बनाकर इसे मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे हैं.

कांग्रेस का देंगे साथ, पर सीपीआई (एम) का ना दें साथ

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जो लोग बोल रहे हैं कि बंगाल में शांति नहीं है, मैं उनसे पूछती हूं कि सीपीआई (एम) के राज में कौन-सी शांति थी. कांग्रेस तो बहुत राज्यों में रही है, वे संसद में हमारा सहयोग चाहते हैं. हम भाजपा के खिलाफ उनका साथ देने को तैयार हैं, लेकिन सीपीआई (एम) से हाथ मिलाने के बाद आप बंगाल में हमसे सहयोग मांगने न आएं.

सीएम ममता बनर्जी का आरोप

उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस, भाजपा, सीपीआई (एम) -बड़ी बातें कर रहे हैं, लेकिन जब सत्ता में थे तब आपकी क्षमता सिर्फ लोगों को मारने की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि नामांकन के दौरान भांडर के विधायक ने गुंडागर्दी की.

Also Read: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने हिंसा प्रभावित भांगड़ का किया दौरा, बोले- जीत मतगणना पर हो, शवों की संख्या पर नहीं

पंचायत चुनाव में दो लाख हजार नामांकन हुए

सीएम ने कहा कि कल तक पंचायत चुनाव के लिए दो लाख 31 हजार नामांकन हुए, जिसमें से टीएमसी ने 82 हजार नामांकन किया, लेकिन विरोधी दलों ने एक से डेढ़ लाख नामांकन किये हैं. कहा कि टीएमसी कुछ करे तो खराब और भाजपा के ज्यादातर लोग सही. यह नहीं चलेगा.

पीएम मोदी को उनकी कुर्सी से हटा कर रहेंगे

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं जब तक रहूंगी तब तक कभी भेदभाव नहीं करूंगी. इस पंचायत चुनाव के दौरान मैं ऐलान करती हूं कि 2024 में हम नरेंद्र मोदी को उनकी कुर्सी से हटा देंगे.

राज्य में राजनीतिक हिंसा हर हाल में खत्म होनी चाहिए : राज्यपाल

बता दें कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शुक्रवार को दक्षिण 24 परगना जिले में भंगोर का दौरा करने के बाद कहा कि राज्य में राजनीतिक हिंसा हर हाल में खत्म होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह पहले ही मौजूदा स्थिति पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ चर्चा कर चुके हैं.

Also Read: ‘चिंगारी का खेल बुरा होता है’, बंगाल हिंसा को लेकर बीजेपी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel