23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम ममता बनर्जी को मिली डी.लीट की उपाधि, कहा- यह राज्य के लोगों को समर्पित

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी में डी.लीट की उपाधि दी गई है. उन्हें यह उपाधि राज्यपाल द्वारा प्रदान की गई है.

कोलकाता. सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को डी.लिट की मानद उपाधि प्रदान की. कुलपति फादर फेलिक्स राज ने विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सीवी अनांद बोस की उपस्थिति में मुख्यमंत्री का उद्धरण देते हुए कहा कि सुश्री बनर्जी को सामाजिक सेवा और शिक्षा के प्रसार के क्षेत्र में योगदान के लिए मानद उपाधि प्रदान की गयी है. सुश्री बनर्जी ने डि.लिट (डॉक्टर ऑफ लिटरेचर) की उपाधि स्वीकार करते हुए कहा कि वह इसे राज्य और देश के लोगों को समर्पित कर रही हैं जिनके बिना वह ‘कुछ नहीं हैं.’ उन्होंने कहा: मैं जो हूं वो आम आदमी की वजह से हूं.

राज्यपाल ने सौंपी सीएम को उपाधि

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री को डी लिट की उपाधि सौंपी. इससे पहले जनवरी 2018 में, सुश्री बनर्जी को कलकत्ता विश्वविद्यालय ने डी लिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया था. उच्च शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए मुख्यमंत्री को मानद डी लिट उपाधि दी गयी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आभारी हूं, यह सम्मान मेरी प्रेरणा है. मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय में मदर टेरेसा के नाम से मानद चेयर सृजित करने की भी घोषणा की. उन्होंने विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों, छात्रों और पूर्व छात्रों को उन्हें डी. लिट प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया.

छात्रों के लिए नई शुरुआत

सेंट जेवियर्स के सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां से विद्यार्थियों के लिए नयी शुरुआत है. उन्हें किसी भी परिस्थिति से निराश होने की जरूरत नहीं है. हर स्थिति में सोच को पॉजिटिव बनाये रखें, तभी सफलता मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा सेंट जेवियर्स के छात्र जहां भी जायेंगे, विजय हासिल करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है. सीएम ने कहा कि कलकत्ता, जेवियर्स या जादवपुर विवि किसी भी तरह से दुनिया के अन्य विश्वविद्यालयों से कमतर नहीं हैं.

आदर्श नागरिक ही कर सकते हैं संविधान की रक्षा

उनसे बहुत बेहतर हैं. उनके कार्यकाल में कई नये विश्वविद्यालय व संस्थान बनाये गये हैं. सुश्री बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार सेंट जेवियर्स के समग्र विकास के लिए मदद में हमेशा तैयार है. मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा तभी सार्थक होगी, जब देश में अच्छे अधिकारी से पहले अच्छे इंसान तैयार होंगे. देश के आदर्श नागरिक ही देश के संविधान की रक्षा कर सकते हैं. सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी हमेशा मुझे याद रहती है.

क्योंकि यह अन्य संस्थानों से अलग है. छात्र अपने जीवन में कितने भी सफल हो जायें, टीचर्स का सम्मान करना न भूलें, टीचर्स गार्जियन के समान हैं. इस मौके पर राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु, कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम, सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर फादर जॉन फेलिक्स राज मौजूद थे. सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक मुख्यमंत्री को उच्च शिक्षा में विशेष योगदान के लिए डी लिट से सम्मानित किया गया है.

770 छात्रों को दी गई डिग्री

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने कहा: एक योग्य महिला नेता को डीलिट से सम्मानित किया गया है. यह उनकी राजनीतिक उपलब्धि के लिए नहीं है. राज्यपाल ने कहा: यह साहित्य, चित्रकला, शिक्षा और कविता में उत्कृष्टता की खोज के लिए एक मान्यता है. कुलपति ने कहा कि समारोह में कुल 770 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel