23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बर्दवान में सीएम ममता ने जनता को दिया बड़ा तोहफा, करोड़ों की परियोजनाओं और किया उद्धघाटन और शिलान्यास

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बर्दवान की जनता को बड़ा तोहफ दिया है. सीएम बनर्जी ने यहां करोड़ों की परियोजनाओं का उद्धघाटन और शिलान्यास किया.

गुरुवार को पूर्व बर्दवान के बर्दवान गोदा स्वास्थ्य मैदान में मुख्यमंत्री ने सरकारी सभा के मंच से सैकड़ों परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसे लेकर समूचे शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. मुख्यमंत्री ने 40 परियोजनाओं का उद्घाटन और 107 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

352 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्धघाटन

बताया गया है कि इन परियोजनाओं के लिए कुल 72 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. मुख्यमंत्री ने 352 करोड़ रुपये की 107 परियोजनाओं का उद्घाटन किया. सभा के मंच से बनर्जी ने नौवें बर्दवान कंचन उत्सव की शुरुआत भी की. साथ ही जिला आयुक्त कार्यालय क्षेत्र में बने सुफल बांग्ला विपणन का उद्घाटन भी किया. मुख्यमंत्री ने 87 स्वास्थ्य केंद्रों की टेलीमेडिसीन सेवा का भी उद्घाटन किया.

सीसीयू और छात्रावासों का भी उद्धघाटन

दुर्गापुर में रीजनल फोरेंसिक लैब, दुर्गापुर अस्पताल में 24 बिस्तरोंवाले हाइब्रिड सीसीयू का उद्घाटन तथा पश्चिम बर्दवान के विभिन्न प्रखंडों में स्वास्थ्य केंद्रों को 21 उप-स्वास्थ्य केंद्रों में बदलने के अलावा पूर्व बर्दवान के विभिन्न प्रखंडों में छात्रों के लिए आठ छात्रावासों का भी उद्घाटन किया. साथ ही कन्याश्री, स्वास्थ्य साथी, लक्ष्मी भंडार, किसान क्रेडिट कार्ड, सबुज साथी आदि योजनाओ के तहत विभिन्न उपभोक्ताओं को सेवाएं दी गयीं.

इस मौके पर राज्य के पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार ,कानून मंत्री मलय घटक, मंत्री स्वपन देबनाथ, सांसद व विधायक समेत जिला परिषद के अध्यक्ष और दोनों जिलों के प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद थे.

हमने 40 हजार लोगों को दिया रोजगार

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनकी सरकार ने राज्य के 40 हजार युवाओं को रोजगार दिया है, उन्हें जॉब कार्ड सौंपे हैं. सुश्री बनर्जी ने कहा कि भले ही राज्य में सरकारी नौकरियों के लिए आंदोलन चल रहा है, पर बंगाल के सभी योग्य बच्चों को जल्द ही नियमानुसार नौकरी दी जायेगी. सभा में विश्वभारती विश्वविद्यालय का मुद्दा भी उठा. विश्वभारती के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती का नाम लिये बैगर बनर्जी ने उन पर निशाना साधा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel