24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर झाड़ग्राम जायेंगी सीएम, कई जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की कर सकती है घोषणा

सीएम ने आदिवासियों के विशेष त्योहार करम पूजा पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. उन्होंने कहा था कि राज्य में करम पूजा पर सरकारी छुट्टी रहेगी. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने संथाली भाषा के विकास के लिए एक समिति बनाने की घोषणा की है.

कोलकाता, अमर शक्ति : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को झाड़ग्राम दौरे पर जा रही हैं और सीएम वहां अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी. गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने आदिवासी बहुल क्षेत्र में कई सीटों पर कब्जा किया था, हालांकि विधानसभा चुनाव व उसके बाद पंचायत चुनाव में यहां के लोगों ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी को वोट दिया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पंचायत चुनाव की तरह आगामी लोकसभा चुनाव में आदिवासियों के वोट सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाये हैं.

कई जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की कर सकती हैं घोषणा

राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस के मौके पर झाड़ग्राम जा रही है. जानकारी के अनुसार, इस अवसर पर मुख्यमंत्री झाड़ग्राम की सभा से आदिवासियों के लिए कई जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की घोषणा कर सकती हैं. गौरतलब है कि इससे पहले ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य सचिवालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आदिवासियों के विशेष त्योहार करम पूजा पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. उन्होंने कहा था कि राज्य में करम पूजा पर सरकारी छुट्टी रहेगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संथाली भाषा के विकास के लिए एक समिति बनाने की घोषणा की है. इसके अलावा संथाली क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों की 844 रिक्तियों पर नियुक्ति की घोषणा की गयी है.

Also Read: पार्थ चटर्जी का दावा, ‘बिना मुकदमा चलाए एक साल तक जेल में रखा’
सीएम ने विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली भारतीय महिला टीम को दी बधाई

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बर्लिन में आयोजित विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में देश का पहला स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला कंपाउंड टीम को शनिवार को बधाई दी. भारतीय महिला कंपाउंड टीम की सदस्य ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर ने शुक्रवार को बर्लिन में विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में मेक्सिको को हरा कर यह इतिहास रचा. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा : भारत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण, बर्लिन में तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल करने पर ज्योति सुरेखा, परनीत कौर और अदिति गोपीचंद स्वामी को मेरी हार्दिक बधाई. उन्होंने लिखा : आपके अथक समर्पण और अटूट परिश्रम ने हमारे दिलों को असीम गर्व से भर दिया है. आप केवल विश्व चैंपियन बनकर नहीं उभरे हैं, बल्कि हम सभी के लिए प्रेरणा हैं. भारतीय टीम ने एकतरफा फाइनल में अपने शीर्ष वरीयता प्राप्त विरोधियों के खिलाफ 235-229 से जीत हासिल की.

Also Read: ममता का आरोप : केंद्र ने छुपाया है 152 लाख करोड़ का हिसाब, 6 अगस्त को भाजपा की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel