25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मथुरा में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- ‘यूपी में युवा पहले लहराते थे तमंचे, अब हाथों में है टैबलेट’

मथुरा: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी, अयोध्या, केदारनाथ और महाकाल में निर्माण कार्य चल रहा है. पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिल रहा है. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले मथुरा में जवाहर बाग की घटना घटी थी, जिसमें काफी खून खराबा हुआ था. लेकिन, आज जवाहर बाग में बेहतरीन गार्डन का निर्माण हो चुका है.

Mathura: प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों का प्रचार करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा में पहुंचे. पुलिस लाइन से एक किलोमीटर दूर सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज के ग्राउंड में सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘वाराणसी में काशी धाम बना है अगर आप सहमत हो तो यहां बांके बिहारी धाम बनेगा’. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले गरीबों को उजाड़़ा जाता था. गुंडा कब्जा करता था. आज गुंडा माफिया की क्या स्थिति है, सब जान रहे हैं. हम न किसी के साथ भेदभाव करते हैं और न अराजकता होने देते. पहले लोग वसूली करते थे और तमंचे लेकर घूमते थे. आज युवाओं को टैबलेट दिए जा रहे हैं. प्रदेश में दो करोड़ युवाओं को टैबलेट की सुविधा दी गई है.

वैश्विक मंच पर भारत के सम्मान में इजाफा

मथुरा में 2017 में मथुरा वृंदावन नगर निगम बनाया गया था, जिसके बाद ब्रज तीर्थ विकास परिषद बनाया गया. प्रधानमंत्री ने नौ वर्ष के अंदर जो बदलाव किया है, उसकी वजह से अब भारत को लोग वैश्विक मंच पर देख रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही ऑपरेशन कावेरी चलाया लोगों को सुरक्षित अपने घरों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

पवित्रता के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की छूट नहीं

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी, अयोध्या, केदारनाथ और महाकाल में निर्माण कार्य चल रहा है. पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिल रहा है. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले मथुरा में जवाहर बाग की घटना घटी थी, जिसमें काफी खून खराबा हुआ था. लेकिन, आज जवाहर बाग में बेहतरीन गार्डन का निर्माण हो चुका है. यह परिवर्तन नहीं तो और क्या है. 2017 से पहले कोसीकलां में भी दंगा होता था. आज दुनिया की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग पेप्सिको का प्लांट कोसीकलां में लग चुका है. पहले वृंदावन, मथुरा, गोकुल, दूध की नदियों के लिए विख्यात था और वहां मांस और मंदिर भी बिकती थी. हमने इसे पूर्ण रूप से बैन कर दिया है. साफ निर्देश दिए गए हैं कि यहां की पवित्रता के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की छूट नहीं है.

Also Read: कानपुर: सीएसजेएमयू में शुरू होगा नया कोर्स, अब छात्र पढ़ेंगे हिंदू स्टडीज, जानें फीस, कितनी हैं सीट और खासियत
ब्रज क्षेत्र के चल रही 32000 करोड़ की परियोजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि चौरासी कोस की परिक्रमा अयोध्या में ही नहीं अब ब्रज में भी होगी. ब्रज क्षेत्र के विकास में 32000 करोड़ की परियोजना चल रही है. जिस दिन यह परियोजना पूरी हो जाएगी उस दिन द्वापर युग का सपना साकार होगा. यहां किसी के साथ भेदभाव शोषण और अराजकता नहीं होती.

भाजपा की एक ही युक्ति गंदगी और अपराधियों से हो प्रदेश की मुक्ति’

सीएम योगी आदित्यनाथ से पहले मथुरा की सांसद हेमा मालिनी मंच पर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ही असली विकास कर रही है. इसलिए निकाय चुनाव में भी पार्टी उम्मीदवारों को समर्थन देना है. उन्होंने हाथ उठाकर राधे-राधे से अपने संबोधन की शुरुआत की. वहीं सीएम योगी ने मंच से नया नारा दिया और कहा ‘भाजपा की एक ही युक्ति गंदगी और अपराधियों से हो प्रदेश की मुक्ति’.

सीएम योगी की जनसभा में कई रालोद नेताओं ने भी बीजेपी का दामन थामा. इनमें रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता योगेश द्विवेदी, जगदीश नौहवार, एसके शर्मा सहित 10 नेता शामिल हुए. सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सभी को बीजेपी की सदस्यता कराई गई.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel