27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM योगी ने गोरखपुर को दी बड़ी सौगात, महंत अवैद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय का लोकार्पण

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर में महंत अवैद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय का लोकार्पण किया. इस मौके पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के अलावा सांसद, विधायक डीएम एसएसपी सहित अन्य नेता और अधिकारी मौजूद रहे.

Gorakhpur News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुर्गा अष्टमी पर बुधवार को गोरखपुर को कॉलेज का तोहफा दिया. सीएम ने जंगल कौड़िया स्थित महंत अवैद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय का लोकार्पण किया. इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने कॉलेज परिसर में स्थापित महंत अवैद्यनाथ की कांस्य प्रतिमा का भी अनावरण किया. इस मौके पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के अलावा सांसद, विधायक, डीएम और एसएसपी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

Also Read: Gorakhpur News: गहना साफ करवाना पड़ेगा महंगा, गोरखपुर में झांसा देकर लाखों की ज्वेलरी ले उड़े शातिर

गोरखपुर का जंगल कौड़िया क्षेत्र सीएम योगी के संसदीय क्षेत्र का अहम हिस्सा रहा है. कौड़िया पहलवानों की धरती भी रही और इस क्षेत्र में शिक्षा का पिछड़ापन भी स्पष्ट नजर आता है. जिसको लेकर सांसद रहे योगी ने अथक प्रयास किये थे पर शिक्षा के क्षेत्र में कुछ विशेष सुधार नहीं हो सका था. ऐसे में सीएम बनने के बाद कौड़िया क्षेत्र में अपने पहले दौरे के दौरान सीएम ने इस क्षेत्र में पहलवानों और खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम तथा शिक्षा क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए राजकीय महाविद्यालय की सौगात दी है.

महाविद्यालय के निर्माण में करीब 11 करोड़ की लागत आई है. महंत अवैद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है. सभी सुविधाओं से सुसज्जित महाविद्यालय में इसी साल से पढ़ाई होगी. इसे देखते हुए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Also Read: Navratri 2021: योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर में सालों पुरानी रामलीला, विजयादशमी पर खास आयोजन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध महंत अवैद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स सब्जेक्ट की पढ़ाई होगी. आर्ट्स में फर्स्ट ईयर में 260, साइंस में बीएससी बायो के लिए 60 और बीएससी मैथ के लिए 40 छात्रों ने प्रवेश लिया है. कॉमर्स में 50 छात्रों ने प्रवेश लिया है. यह कॉलेज आसपास की उन बालिकाओं के लिए वरदान साबित होगा, जो पढ़ाई के लिए दूसरी जगह जाती थीं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel