27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोरखपुर: सीएम योगी जनता दर्शन में फरियादी से बोले- डॉक्टर से मंगवा लीजिए एस्टीमेट, सरकार देगी इलाज का पैसा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाया जाए और उसकी समस्या का समाधान कर उसे संतुष्ट किया जाए. इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए.

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनता की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर उनका त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक निस्तारण कराएं. ताकि किसी को भी परेशान न होना पड़े. जिन्हें इलाज में सरकार से आर्थिक सहायता की आवश्यकता है तो उनके एस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध कराया जाए. इस दौरान इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंची एक महिला को सीएम योगी ने आत्मीय संबल देते हुए कहा, डॉक्टर से एस्टीमेट मंगवा लीजिए, इलाज का पैसा सरकार देगी. गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में करीब 300 लोगों से मुलाकात की. एक-एक करके उनकी समस्याएं सुनीं और निस्तारण के लिए आश्वस्त करते हुए उनके प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को हस्तगत किए. सभी लोगों को आश्वस्त किया कि उनके रहते किसी को भी चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है.हर समस्या का समाधान कराया जाएगा.

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाया जाए और उसकी समस्या का समाधान कर उसे संतुष्ट किया जाए. इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए.हर पीड़ित की समस्या का निस्तारण निष्पक्ष रूप से उसकी संतुष्टि के अनुरूप किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर शनिवार को पहुंचे हैं.शनिवार को कई कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद आज रविवार की सुबह उन्होंने गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित दिग्विजयनाथ सभागार के सामने जनता दरबार लगाया और लोगों की समस्या सुनी.

Also Read: Akash Anand: बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा ऐलान, भतीजे आकाश आनंद को घोषित किया उत्तराधिकारी, जानें सियासी सफर

जनता दर्शन के बाद मुख्यमंत्री पिछले 4 दिसंबर से शुरू हुआ महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की संस्थापक सप्ताह समारोह की समापन कार्यक्रम में पहुंचे. महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित हो रहे समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह रहे, विशिष्ट अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना मौजूद रहे, समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा परिषद की संरक्षक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की. इस कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया.

रिपोर्ट–कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel