23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM योगी ने किया पेप्सिको के प्लांट का शिलान्यास, बोले- जनता को आतंकित करने वालों की गीली हो रही पैंट

सीएम योगी ने शनिवार को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के समीप बस रहे औद्योगिक गलियारे में गीडा के सेक्टर 27 में बहुराष्ट्रीय कंपनी पेप्सिको की फ्रेंचाइजी मेसर्स वरुण बेवरेजेज के 1071 करोड़ रुपये के निवेश से लग रहे प्लांट का भूमि पूजन व शिलान्यास किया.

गोरखपुर : सीएम योगी शनिवार को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के समीप बस रहे औद्योगिक गलियारे में गीडा के सेक्टर 27 में बहुराष्ट्रीय कंपनी पेप्सिको की फ्रेंचाइजी मेसर्स वरुण बेवरेजेज के 1071 करोड़ रुपये के निवेश से लग रहे प्लांट का भूमि पूजन व शिलान्यास किया. इस दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में एक दौर वह भी था जब गुंडे, माफिया कारोबारियों को धमकी देते थे, उनका अपहरण करते थे. आज गुंडे, माफियाओं की यहां सिट्टी-पिट्टी गुम है.

यूपी में अब हर तरह की शानदार कनेक्टिविटी

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी बदल चुका है. छह वर्ष पूर्व इसकी पहचान दंगों और अराजकता से थी. इस वर्ष जब रामनवमी पर देश के कुछ राज्यों में दंगे हो रहे थे तब उत्तर प्रदेश में अमन चैन था. प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में 33 लाख लोग पहुंचे और एक तिनका भी नहीं हिला. रामनवमी पर प्रदेश में एक हजार से अधिक शोभायात्राएं निकाली गईं. इन पर हिंदू-मुस्लिम पुष्प वर्षा कर रहे थे. 6 अप्रैल को हनुमत जयंती पर प्रदेश में 500 से अधिक शोभायात्राएं शांतिपूर्ण तरीके से निकाली गईं.

Also Read: UP News: दुग्ध उत्पादों की ब्रांडिंग के लिए 40 लाख सहायता देगी योगी सरकार, इस काम के लिए मिलेंगे 5 लाख
किसानों और पशुपालकों की आय कई गुना बढ़ेगी

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा किसानों की आय कई गुना बढ़ाने की है. वरुण बेवरेजेज के प्लांट में आम, अमरूद, लीची जैसे फलों व दूध की आपूर्ति करके किसान और पशुपालक अपनी आय कई गुना बढ़ा सकेंगे. अकेले गोरखपुर के प्लांट से 1500 नौजवानों को रोजगार मिलेगा तो दस हजार ग्रामीण अतिरिक्त आमदनी स्रोत से जुड़ेंगे. वरुण बेवरेजेज के जब यूपी में तीन अन्य प्लांट लग जाएंगे तो छह हजार नौजवान रोजगार और 50 हजार ग्रामीण अतिरिक्त आमदनी से जुड़ेंगे.

कुशल मानव संसाधन तैयार करने को आगे आए उद्योग जगत-योगी

मुख्यमंत्री योगी ने वरुण बेवरेजेज समेत सभी औद्योगिक संस्थाओं से कुशल मानव संसाधन तैयार करने के लिए आगे बढ़कर पहल करने की अपील की. उन्होंने कहा कि गोरखपुर में चार विश्वविद्यालय, सैकड़ों कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई हैं. इनके साथ मिलकर उद्योग की आवश्यकता के अनुसार मानव संसाधन को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए, ताकि उद्योग शुरू होने के समय स्किल्ड मैनपावर की कोई कमी न रहे. इससे नौजवानों को भी रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

Also Read: देवरिया को CM योगी ने दिया 480 करोड़ की सौगात, बोलें- दोबारा शुरू करेंगे बैतालपुर चीनी मिल
मंत्री नंदी बोले- औद्योगिक विकास की रोशनी से जगमगा रहा पूर्वांचल

प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन से आज पूर्वांचल औद्योगिक विकास की रोशनी से जगमगा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व की सपा-बसपा सरकारों ने कभी औद्योगिक विकास, रोजगार इके बारे में नहीं सोचा. उन्होंने पूर्वांचल को माफिया दिए, गुंडागर्दी और बदहाली दी. श्री नंदी ने कहा कि मानवीय मूल्यों, जनसेवा और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन विरोधियों को करारा जवाब दिया है जो कहते थे कि यूपी में एमओयू हवा में होता है.

संसद रविकिशन बोले- सपने को हकीकत में बदल रहे सीएम योगी

सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि गोरखपुर में पेप्सिको का प्लांट कभी सपना था, आज सीएम योगी की पहल पर हकीकत है. प्रदेश की समृद्धि व नागरिकों की खुशहाली के लिए सीएम योगी सपनों को हकीकत में बदल रहे हैं. विपक्षी दलों के नेताओं पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि आज पेप्सिको के इस प्लांट के भूमि पूजन से विरोधी जलभुनकर खाक हो गए होंगे. सांसद ने गोरखपुर के विकास को ‘चौंचक ब्रांड’बताते हुए लोगों को सुझाव दिया कि वरुण बेवरेजेज को रोज 3 लाख लीटर दूध चाहिए इसलिए लोग गाय, भैंस पालन कर आमदनी बढ़ा सकते हैं.

यूपी में अब शानदार कनेक्टिविटी

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब हर तरह शानदार कनेक्टिविटी है. जब तक यह उद्योग तैयार होगा तब तक गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे भी पूर्ण हो जाएगा. पूर्वांचल व बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे शुरू हो चुका है. गंगा एक्सप्रेसवे पर काम जारी है. नेपाल, बिहार, उत्तराखंड, छतीसगढ़, झारखंड तक फोरलेन की कनेक्टिविटी दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि 2017 तक यूपी में सिर्फ दो एयरपोर्ट पूर्ण रूप से और दो आंशिक क्रियाशील थे. आज नौ एयरपोर्ट क्रियाशील हैं, 12 पर काम चल रहा है.

पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य

यूपी जल्द ही पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य होगा. मेट्रो और रोपवे पर युद्धस्तर पर कार्य हो रहा है. दो एयरपोर्ट पूर्ण रूप से और दो आंशिक क्रियाशील थे. आज नौ एयरपोर्ट क्रियाशील हैं, 12 पर काम चल रहा है. यूपी जल्द ही पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य होगा. मेट्रो और रोपवे पर युद्धस्तर पर कार्य हो रहा है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel