22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम योगी ने किया ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान का शुभारंभ, सौंपी गोरखनाथ मंदिर की माटी

गोरखनाथ मंदिर में आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ की पवित्र माटी को कलश में भर कर कार्यक्रम की शुरुवात की. मुख्यमंत्री योगी ने कहा की मेरा सौभाग्य है कि इस कार्यक्रम में आज गोरखपुर में मौजूद हूं.

Gorakhpur : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी गोरखपुर दौरे पर मौजूद है. आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. गोरखनाथ मंदिर में आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ की पवित्र माटी को कलश में भर कर कार्यक्रम की शुरुवात की. मुख्यमंत्री योगी ने कहा की मेरा सौभाग्य है कि इस कार्यक्रम में आज गोरखपुर में मौजूद हूं.

गोरखपुर की माटी को आज इस अमृत कलश के साथ जोड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है. प्रदेश भर के हर नगर निकाय से और विकासखंड से यह कलश एकत्र होकर की लखनऊ और दिल्ली ले जाएंगे. लखनऊ में आजादी का अमृत कलश की स्थापना हुई है. उस पवित्र कलश के स्थल पर ही प्रदेश का कलश स्थापित होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में अपने आजादी का अमृत महोत्सव पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ आयोजित किया गया है. यह हम सब का सौभाग्य है कि आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में हम सबको नए भारत का दर्शन हो रहा है. नए भारत के 140 करोड़ की आबादी को आगामी 25 वर्ष के बाद इस कार्य योजना के साथ आगे बढ़ने का एक और सबक प्रधानमंत्री मोदी ने उन सबको दिया है. देश अपने आजादी का शताब्दी महोत्सव जब मना रहा होगा. 2047 में उस समय कैसा भारत होगा.

स्वभाविक रूप से हर राष्ट्र भक्त भारतीयों के मन में एक इच्छा होगी. उस समय एक सशक्त भारत, एक समर्थ भारत और दुनिया का एक में भारत का दर्शन भारत को दुनिया को नेतृत्व करता हुआ दिखाई दे रहा हो. इसी श्रृंखला में जो कार्यक्रम दिए गए हैं. उसी कार्यक्रम की श्रृंखला में माटी को नमन वीरों को वंदन. विरासत के सम्मान के इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का शुभारंभ हुआ है. आज मेरा सौभाग्य है कि गोरखपुर महानगर की टीम के द्वारा इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा रहा है. आज गोरखपुर की माटी को इस अमृत कलश के साथ जोड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel