25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमंत सोरेन सरकार में खुलेआम हो रही कोयले की लूट, बाघमारा में गरजे बाबूलाल मरांडी

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य की हेमंत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर फेल है. पीएम आवास का पैसा अधिकारी इधर से उधर भेज दे रहे हैं. केंद्र की आयुष्मान योजना में गरीबों का इलाज भी नहीं करवा पा रही है.

Undefined
हेमंत सोरेन सरकार में खुलेआम हो रही कोयले की लूट, बाघमारा में गरजे बाबूलाल मरांडी 7

केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनते ही उन्होंने मां-बहनों की इज्जत का ख्याल कर शौचालय बनवाये. हर भारतीय का जन-धन खाता खुलवाया, ताकि सूदखोरों से उनका बचाव हो. कोरोना काल में गरीबों के खाते में पैसे भेजे गये. अनाज भी दिये गये. उज्ज्वला योजना में गरीबों को केंद्र सरकार 200 रुपये सब्सिडी दे रही है. महिलाओं के लिए 33% आरक्षण को लागू किया.

Undefined
हेमंत सोरेन सरकार में खुलेआम हो रही कोयले की लूट, बाघमारा में गरजे बाबूलाल मरांडी 8

उक्त बातें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कही. वह गुरुवार को बाघमारा पोलो ग्राउंड में बतौर मुख्य अतिथि बाघमारा विधानसभा की भाजपा की संकल्प यात्रा को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले माथाबांध फुटबॉल ग्राउंड से संकल्प यात्रा बाघमारा विधायक ढुलू महतो के नेतृत्व में शुरू की गयी, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए. बाबूलाल मरांडी भी साथ चल रहे थे.

Undefined
हेमंत सोरेन सरकार में खुलेआम हो रही कोयले की लूट, बाघमारा में गरजे बाबूलाल मरांडी 9

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य की हेमंत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर फेल है. पीएम आवास का पैसा अधिकारी इधर से उधर भेज दे रहे हैं. केंद्र की आयुष्मान योजना में गरीबों का इलाज भी नहीं करवा पा रही है.

Undefined
हेमंत सोरेन सरकार में खुलेआम हो रही कोयले की लूट, बाघमारा में गरजे बाबूलाल मरांडी 10

हेमंत सरकार में खुलेआम कोयले की लूट हो रही है. गृह विभाग की रिपोर्ट है कि हर रोज पांच हत्या व लूट की घटनाएं हो रही हैं. पुलिस को हेमंत सोरेन ने वसूली के लिए रखा है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करने आपके बीच आये हैं. भाजपा की सरकार बनी तो लूट के पैसे को निकाल कर जनता के काम में लगवा देंगे.

Undefined
हेमंत सोरेन सरकार में खुलेआम हो रही कोयले की लूट, बाघमारा में गरजे बाबूलाल मरांडी 11

उन्होंने कहा कि स्थिति इस कदर खराब हो गयी है कि मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने और राशन कार्ड में नाम चढ़वाने के लिए भी पैसे देने पड़ रहे हैं. हेमंत सोरेन कहते हैं कि हम शिबू सोरेन के बेटे हैं, डरते नहीं. सच तो यह है कि महाजनों के विरोध में लड़ते हुए अपने महाजन बन गये हैं. 108 डीड मेरी गाड़ी में रखे हुए हैं, जिसमें आदिवासियों से लूटी गयी संपत्ति का ब्योरा है.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel