22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काशी में ‘लक्ष्मीबाई’ पर संग्राम: कंगना के पोस्टर को पहले चप्पलों से पीटा, फिर जमीन पर पटका और लगा दी आग

एक्टर कंगना रनौत के पोस्टर को चपल्लों से पीटा. बाद में पोस्टर को आग लगा कर जला दिया. इस दौरान कंगना रनौत के खिलाफ नारेबाजी की गई.

Varanasi News: देश को भीख में आजादी मिलने को लेकर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के विवादित बयान पर विरोध बढ़ता जा रहा है. शनिवार को वाराणसी में लंका चौराहे पर कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए जमकर विरोध किया. वहीं, एक्टर कंगना रनौत के पोस्टर को चपल्लों से पीटा. बाद में पोस्टर को आग लगा कर जला दिया. इस दौरान कंगना रनौत के खिलाफ नारेबाजी की गई.

कांग्रेस पार्टी महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि कंगना रनौत ने शहीदों का अपमान किया है. सरकार को उससे पद्मश्री अवार्ड वापस लेना चाहिए. महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष अनुराधा यादव ने कंगना रनौत के खिलाफ बोलते हुए कहा कि कभी लक्ष्मीबाई का रोल करती हैं और कभी नकली घोड़े पर चढ़ती हैं. इससे आजादी नहीं मिलती है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बयान से शहीदों का अपमान हुआ है.

महिला कांग्रेस की सदस्यों ने कहा कि कंगना रनौत से पद्मश्री अवॉर्ड वापस लेना चाहिए. क्योंकि, वो इस अवॉर्ड के लायक नहीं हैं. उनके साथ जिन लोगों को यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिला है, यह उनका भी अपमान होगा. ऐसी महिला को ऐसा अवॉर्ड नहीं देना चाहिए था. कंगना को देश के सामने आकर माफी मांगनी चाहिए.

Also Read: ‘भीख में मिली आजादी’ वाले बयान पर अब बोली कंगना रनौत- कोई गलत साबित कर दे तो लौटा दूंगी पद्मश्री सम्मान

(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel