रानीगंज : अभिनेता से नेता बनीं आसनसोल दक्षिण विधानसभा की तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सायोनी घोष ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कदम रख दिये हैं. उनके आने के बाद टीएमसी कर्मियों में भारी उत्साह देखा गया. आसनसोल साउथ विधानसभा के जेके नगर पहुंचीं.
सायोनी ने सबसे पहले स्थानीय बाजार की सब्जी पट्टी में स्थित काली मंदिर में पूजा-अर्चना की. उसके बाद पास में ही स्थित एक और शिव-काली मंदिर में भी दर्शन करने गयीं. पूजा-अर्चना करने के बाद क्षेत्र की जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए एवं महिलाओं से मिलीं.
इस दौरान वह जेके नगर कोलियरी गेट के निकट स्थित केकेएससी कार्यालय पहुंचीं, जहां तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ मुलाकात की. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने सायोनी घोष को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.
सायोनी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह किसी अभिनेत्री की हैसियत से नहीं आयीं हैं. बंगाल की बेटी बनकर अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों का प्यार एवं आशीर्वाद प्राप्त करने आयी हैं. अपने विवादित मीम पोस्ट के जवाब में उन्होंने कहा कि यह साढ़े छह वर्ष पुरानी घटना है. यह पोस्ट मैंने नहीं किया था.

सायोनी ने कहा कि भाजपा के पास दूसरा कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए इस पुरानी घटना को विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों पर नहीं, बल्कि विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाता है.
Also Read: Bengal Election 2021: ब्रिगेड मैदान में PM मोदी का भाषण, शुरुआत में लगवाए सिर्फ नारे, नुसरत जहां का वीडियो याद है?अपने ऊपर लगने वाले बाहरी उम्मीदवार के तमगा को लेकर सायोनी ने कहा कि वह बंगाल की बेटी हैं और अब उन्हें आसनसोल की भी बेटी बनना है. उन्होंने कहा कि अंचल में आकर उन्हें लोगों का अप्रत्याशित प्यार मिला है. इसके लिए सभी का आभार प्रकट करती हूं.
मौके पर तृणमूल कांग्रेस के तपन मुखर्जी, गौतम सिंह, संजीत मुखर्जी, सौरभ हाड़ी, अजित महतो, नयन मुखर्जी, सुधीर सिंह, नगदी साव, पंकज यादव, आकाश चौधरी सहित बड़ी संख्या में तृणमूल कर्मी एवं समर्थक उपस्थित थे.
Posted By : Mithilesh Jha