27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आजमगढ़ में धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश, 18 आरोपी गिरफ्तार, कव्वाली की आड़ में करते थे काम, जांच में जुटी टीम

आजमगढ़ पुलिस ने धर्मांतरण रैकेट का खुलासा करते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.ये लोग बस्तियों में जाकर आर्थिक रूप से कमजोर तबके को अपना निशाना बनाते थे. कव्वाली कार्यक्रम के दौरान एक धर्म की बुराई कर दूसरा मजहब अपनाने का दबाव डाला जाता था. इसके लिए रुपए की पेशकश भी की जाती थी.

Azamgarh: उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ पुलिस ने एक बड़े धर्मांतरण गिरोह का खुलासा करते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के लोग पूर्वांचल की विभिन्न बस्तियों में जाकर लोगों को कव्वाली के नाम पर इकट्ठा करते थे और फिर एक धर्म की बुराई करते हुए लोगों पर दूसरा मजहब अपनाने का दबाव डालते. पुलिस जब शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची, तब भी आरोपी इसी प्रकार की कवायद में जुटे थे. मौके से कई लोग फरार होने में सफल रहे. मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है.

आजमगढ़ में चिरकिहिट गांव में बीते दिनों एक कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसकी आड़ में ही एक धर्म के लोगों को दूसरा मजहब स्वीकारने के लिए बरगलाने का प्रयास हो रहा था. त्रिशूल पर अन्य धर्म से जुड़े लोगों की तस्वीर लगाई गई थी. कव्वाली के लिए बलरामपुर जिले से गायब फरीद अहमद को बुलाया गया था. आरोप है कि वह कार्यक्रम की आड़ में एक धर्म की बुराई कर रहा था. इसके साथ ही एक मजहब को अच्छा बताते हुए लोगों से उसे स्वीकार करने का दबाव डाला जा रहा था.

जानकारी मिलने पर पुलिसकर्मियों ने पहले सादे लिबास में पहुंचकर हकीकत जानी. इसके बाद देवगांव कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और 18 लोगों को हिरासत में ले लिया गया. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. ये सभी आजमगढ़ के अलावा मऊ, गोंडा, बलरामपुर जनपद निवासी हैं. आरोप है कि इनके द्वारा रुपए का भी लालच दिया जा रहा था. मामले की जानकारी के आधार पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य भी फोर्स के साथ गांव में पहुंचे और लोगों से पूछताछ की. देवगांव पुलिस ने मौके से सात त्रिशूल, धर्मगुरुओं की फोटो सहित अन्य सामान बरामद किया.

Also Read: मथुरा: नौ साल के बच्चे के साथ कुकर्म-हत्या, दोषी को फांसी की सजा, पॉक्सो कोर्ट ने महज 15 दिन में सुनाया फैसला

पुलिस अधीक्षक अनुराग मौर्य ने बताया कि चिरकिहिट में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. मामले में 18 लोगों को हिरासत में लिया गया है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है. कुछ लोग मौके से फरार भी हुए हैं, उनकी तलाश में टीम लगाई गई है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel