24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराष्ट्र सहित इन चार राज्यों से आ रहे हैं कोलकाता तो साथ में लानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, पढ़िए बंगाल में Coronavirus की Latest Update

coronavirus guidelines in west bengal : पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर नया निर्देश जारी किया है. निर्देश के अनुसार जिन चार राज्यों में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है उन राज्यों से बंगाल आने वाले लोगो‍ं को एयरपोर्ट या स्टेशन पर कोरोना की रिपोर्ट दिखानी होगी. सरकार ने इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्री को भी पत्र लिखा है.

Coronavirus News : पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर नया निर्देश जारी किया है. निर्देश के अनुसार जिन चार राज्यों में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है उन राज्यों से बंगाल आने वाले लोगो‍ं को एयरपोर्ट या स्टेशन पर कोरोना की रिपोर्ट दिखानी होगी. सरकार ने इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्री को भी पत्र लिखा है.

जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने को‍लकाता आनेवाली फ्लाइटों में खासकर कुछ राज्यों की उड़ानों से आनेवाले यात्रियों के लिए कोरोना का निगेटिव टेस्ट होना अनिवार्य कर दिया है. इसमें महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और तेलंगना शामिल हैं. यह नियम 27 फरवरी से लागू होगा. उन राज्यों से फ्लाइट से आनेवाले यात्रियों के लिए कोविड निगेटिव आरटीपीसीआर टेस्ट दिखाना अनिवार्य होगा. वहीं राज्य में कोरोना को लेकर सरकार के पुराने निर्देश ही लागू रहेंगे.

जारी निर्देश में कहा गया है कि फ्लाइट रवाना होने से पूर्व के 72 घंटे के अंदर का रिपोर्ट होना जरूरी है. राज्य सरकार के गृह सचिव एचके द्विवेदी ने इस संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखा है. उन राज्य राज्यों में बढ़ते कोरोना को देख राज्य सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया.

वैक्सीन पर ममता ने लिखा पीएम को पत्र- विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगवाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर राज्य को वैक्सीन उपलब्ध कराने में मदद का अनुरोध किया. पीएम मोदी के लिखे पत्र में सुश्री बनर्जी ने कहा कि सभी संबंधित लोगों के स्वास्थ्य व कुशलता के लिए तत्काल टीकाकरण कार्यक्रम की आवश्यकता है.

पीएम को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया उचित प्राधिकार के समक्ष यह मामला उठाइये, जिससे राज्य सरकार शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर तय स्थानों से टीका खरीद सके, क्योंकि पश्चिम बंगाल सरकार सभी लोगों को मुफ्त में टीका देना चाहती है. पश्चिम बंगाल जाने के लिए कोरोना का निगेटिव टेस्ट अनिवार्य होने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : बंगाल में चुनावी एलान से पहले AIMIM के ओवैसी को दोहरा झटका, कांग्रेस ने ठुकराया गठबंधन में शामिल करने का प्रस्ताव, पुलिस ने रैली करने की नहीं दी इजाजत

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel