24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus in Jharkhand : एक दिन में 42 लोगों ने कोरोना को दी मात, 29 नये मामले, संख्या पहुंची 2300 के करीब

Coronavirus in Jharkhand : झारखंड में शुक्रवार (26 जून, 2020) को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के मामले से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 42 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमण से 1,647 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.

Coronavirus in Jharkhand : रांची : झारखंड में शुक्रवार (26 जून, 2020) को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के मामले से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 42 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमण से 1,647 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.

शुक्रवार (26 जून, 2020) को राज्य में 29 नये मामले आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,294 पहुंच गयी है. वहीं, 12 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में एक्टिव केस 635 के पास पहुंची है. राज्य में 29 नये मामलों में गिरिडीह से 6, हजारीबाग से 5, देवघर, धनबाद और दुमका से 3-3, चतरा और पूर्वी सिंहभूम से 2-2, बोकारो, गोड्डा, कोडरमा, पाकुड़ और सरायकेला जिले से 1-1 कोरोना संक्रमित मिले हैं.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand : साले की शादी में शामिल होने पहुंचा जीजा निकला कोरोना संक्रमित, कोविड अस्पताल में हुआ आइसोलेट
42 लोग हुए स्वस्थ

राज्य में पिछले 24 घंटे में 42 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इसके तहत कोडरमा से 23, रांची से 5, पूर्वी सिंहभूम से 4, लोहरदगा और पलामू से 3-3 तथा सरायकेला और चतरा से 2-2 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं.

635 एक्टिव केस

राज्य में शुक्रवार को 635 एक्टिव केस है. इसके तहत सिमडेगा में 78, पूर्वी सिंहभूम में 170, कोडरमा में 62, रांची में 50, हजारीबाग में 62, गुमला में 41, रामगढ़ में 32, पश्चिमी सिंहभूम में 20, देवघर में 30, गिरिडीह में 34, लोहरदगा में 12, धनबाद में 21, जामताड़ा में 8, लातेहार में 6, सरायकेला में 8, बोकारो में 9, चतरा में 9, गोड्डा में 8, पलामू में 6, खूंटी में 5 और साहिबगंज में 2 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel