25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली में बार-बार गोकशी या फिर साजिश, एक महीने में दर्जनभर से अधिक घटनाओं से पुलिस महकमा परेशान

Bareilly: बरेली में एक महीने में दर्जन भर से अधिक गोकशी की घटनाएं हो चुकी हैं. जिसके चलते पुलिस अफसरों ने कड़ी कार्रवाई की. एसएसपी/डीआइजी अखिलेश कुमार चौरसिया ने इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर और हाफिजगंज थाना क्षेत्र की रिठौरा चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया.

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक महीने में दर्जन भर से अधिक गोकशी की घटनाएं हो चुकी हैं. जिसके चलते पुलिस अफसरों ने कड़ी कार्रवाई की. एसएसपी/डीआइजी अखिलेश कुमार चौरसिया ने इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर और हाफिजगंज थाना क्षेत्र की रिठौरा चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही कई और इंस्पेक्टर टारगेट पर हैं.

पुलिस गोकशी के आरोप में 150 से अधिक लोगों को जेल भेज चुकी है. इसके साथ ही गैंगस्टर की भी कार्रवाई की गई है. लेकिन इसके बाद भी बरेली में गोकशी की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. विश्वसनीय सूत्रों की मानें, तो एक संगठन से जुड़े कुछ लोग थानों और चौकी में लोगों की सिफारिश में जाने लगे हैं. वह काम न होने पर इंस्पेक्टर- चौकी इंचार्ज से भिड़ जाते हैं. इसके बाद ही उनके ट्रांसफर को घटनाओं को अंजाम दिलाया जाता है. बताया जाता है कि कुछ लोग खराफती बेरोजगार युवकों को पैसे देने के साथ ही शराब पिलाकर गोकशी की घटनाओं को अंजाम दिला रहे हैं.

गोवंश के अवशेष मिलते ही हंगामा शुरू हो जाता है. इसके बाद इंस्पेक्टर- चौकी इंचार्ज पर गाज गिरती है. कुछ घटनाओं में पुराने गोवंश के अवशेष मिलने की बात सामने आई है. पुलिस अवशेष को गड्डों में दबा देती है, लेकिन इन्हीं अवशेष को निकालकर दूसरी जगहों पर भी डाल देते हैं. इस तरह की घटनाओं पर पुलिस भी निगाह रख रही है. जल्द ही खुलासे की उम्मीद है.

जहरीली गोलियां खिलाकर देते हैं अंजाम

विश्वसनीय सूत्रों की मानें, तो यह लोग गोवंश को पहले रोटी में रखकर जहरीली गोलियां खिलाते हैं. इसको खाने के कुछ देर बाद ही मौत हो जाती है. इसके बाद घटनाओं को अंजाम देते हैं.

दंगे की आग में झोंकने की कोशिश

नगर निकाय चुनाव करीब है. कुछ सियासी लोग चुनावी फायदे के लिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए भी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन पुलिस की सक्रियता से बरेली का माहौल खराब नहीं हो पा रहा है.

Also Read: UP के बरेली जंक्शन पर रेल इंजन को धक्का देकर चलाने का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर रेलवे की फजीहत
आवारा पशुओं से किसान- राहगीर परेशान

सड़कों और जंगल में आवारा पशु घूम रहे हैं. यह आवारा पशु फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. इसके साथ ही सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण हादसे होते हैं. जिसके चलते काफी लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel