30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: सीवान में पंचायती के दौरान चली ताबड़तोड़ गोलियां, खूनी संघर्ष में तीन लोग घायल

घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोली लगने से जख्मी युवक का नाम मिथिलेश कुमार साह है, जो सिंगार पट्टी मठिया गांव निवासी परशुराम सा का पुत्र है. दो अन्य घायलों में 18 वर्षीय नीरज कुमार और 22 वर्षीय गोलू कुमार शामिल है.

बिहार के सीवान जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. सीवान जिले के हुसैनगंज थाने के सिंगार पट्टी गांव के नाथ जी धाम मठिया टोले में रविवार को करीब 11 बजकर 30 मिनट पर पंचायती बैठी. इसी दौरान गोली चलने लगी, जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसके बाद दोनों पक्षों में हुई हिंसक झड़प में एक पक्ष के तीन लोग धारदार हथियार से जख्मी हो गए. घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोली लगने से जख्मी युवक का नाम मिथिलेश कुमार साह है, जो सिंगार पट्टी मठिया गांव निवासी परशुराम सा का पुत्र है. दो अन्य घायलों में 18 वर्षीय नीरज कुमार और 22 वर्षीय गोलू कुमार शामिल है.

पंचायती के दौरान चली गोली

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को गांव ही के दो पक्षों में होली खेलने को लेकर विवाद हो गया. हालांकि होली के दिन किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई, लेकिन एक पक्ष रामदयाल नोनिया के परिवार द्वारा सरपंच के नेतृत्व में नाथ जी धाम मठिया में विवाद को सुलझाने के लिए पंचायती बुलाई गई. सरपंच के कहने पर दोनों पक्ष पंचायती में शामिल हुए. परिजनों ने बताया कि सरपंच द्वारा सबसे पहले रामदयाल नोनिया के पक्ष के लोगों द्वारा बात सुनी गई.

गोली मिथिलेश कुमार साह के पेट में लगी

उसके बाद जब मिथिलेश कुमार साह के पक्ष के लोगों ने अपनी बात सरपंच के सामने रखनी शुरू की तभी दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति पिस्तौल निकालकर मिथिलेश कुमार साह पर फायर कर दिया. गोली मिथिलेश कुमार साह के पेट में लगी. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना को लेकर गांव के दो पक्षों में तनाव कायम है. घायल मिथिलेश कुमार साह की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel