23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime News: झारखंड के धनबाद में बाइक सवार अपराधियों ने महिला को मारी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज

बताया जा रहा है कि प्रत्येक दिन की तरह गुरुवार की रात को भी स्व नसीम अंसारी की पत्नी सकीना खातून अपने घर से दो सौ कदम की दूरी पर सार्वजनिक नल पर पानी खुला है या नहीं, देखने के लिए गयी थी. पानी नहीं खुला होने पर वह घर लौट रही थी. उसी दरम्यान बाइक पर सवार दो लोग गोली मारकर भाग खड़े हुए.

झरिया (धनबाद), उमेश सिंह. धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र में खूनी संघर्ष की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. बाउरी पट्टी निवासी निरंजन ताती की मौत मामले में पुलिसिया कार्रवाई अभी पूरी भी नहीं हुई कि गुरुवार की रात करीब 12 बजे सकीना खातून (60 वर्ष) को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. इस हादसे में सकीना खातून के बायें कंधे में गोली लगी है. उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता के पुत्र की मानें, तो उनके परिवार का किसी से कोई विवाद भी नहीं है. किसने गोली चलायी, इसकी जानकारी नहीं है. आज शुक्रवार को वे झरिया थाने में लिखित शिकायत करेंगे.

डॉक्टरों ने किया रेफर

गोली लगने के बाद सकीना खातून बदहवास होकर घर पहुंची और अपने पुत्र नईम अंसारी को पूरी घटना की जानकारी दी. आनन-फानन में नईम ने अपनी मां को झरिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी नईम द्वारा झरिया पुलिस को दी गयी, जहां के चिकित्सकों ने उसे एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. इसके बाद झरिया पुलिस के सहयोग से धनबाद अस्पताल पहुंचाया गया.

Also Read: झारखंड के अरविंद वर्णवाल ने हिमालय पर्वत श्रृंखला के केदारकांठा पर्वत की 12050 फीट ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा

बाइक सवार लोगों ने मारी गोली

घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रत्येक दिन की तरह गुरुवार की रात को भी स्व नसीम अंसारी की पत्नी सकीना खातून अपने घर से दो सौ कदम की दूरी पर सार्वजनिक नल पर पानी खुला है या नहीं, देखने के लिए गयी थी. पानी नहीं खुलने पर वह घर लौट रही थी. उसी दरम्यान बाइक पर सवार दो लोग गोली मारकर भाग खड़े हुए.

Also Read: Tata Steel : जमशेदपुर की तार कंपनी के नये प्रबंध निदेशक अभिजीत अविनाश नैनोटी ने संभाला कार्यभार

आज झरिया थाने में करेंगे लिखित शिकायत

पीड़िता सकीना खातून के पुत्र का कहना है कि वे लोग छह भाई हैं. सभी मजदूरी करते हैं. किसी से कोई भी विवाद नहीं हुआ है. बाइक सवार कौन लोग थे. उसे पता नहीं है. अभी पुलिस से शिकायत नहीं की है. आज शुक्रवार को झरिया थाने में लिखित शिकायत करेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel