26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News : गांधी जयंती की छुट्टी पर मथुरा- वृंदावन में अपार भीड़, 10 लाख श्रद्धालु पहुंचने से इंतजाम ध्वस्त

सप्ताह के आखिरी दिन शनिवार - रविवार उसके बाद सोमवार को गांधी जयंती होने के कारण मथुरा - वृंदावन भक्तों की भीड़ से पट गया है. बांके बिहारी मंदिर और कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन को दस लाख से अधिक श्रद्धालु के पहुंचने से सभी रास्ते चौक हो गए हैं. पुलिस- प्रशासन के सभी इंतजाम धरे रह गए हैं.

आगरा. गांधी जयंती के मौके पर मथुरा वृंदावन में भीड़ का सैलाब देखने को मिला. लाखों की संख्या में श्रद्धालु बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए पहुंचे. हालत यह हो गए कि मंदिर के आसपास की सभी गलियां पूरी तरह से भीड़ से चौक हो गईं. आसपास रहने वाले दुकानदार और क्षेत्रीय निवासी अपने घर में कैद हो गए हैं. रास्ते पर चारों तरफ बाहर से आने वाले लोगों के सिर ही सिर दिखाई दे रहे हैं. .

भीड़ इतनी कि पैदल निकला मुश्किल

हफ्ते के अंतिम दिन शनिवार, रविवार और सोमवार को महात्मा गांधी की जयंती की छुट्टी होने की वजह से पूरा मथुरा- वृंदावन पर्यटकों की भीड़ से पटा हुआ नजर आ रहा है. शहर के कई इलाकों में वाहनों का दबाव इतना है कि वहां लंबा जाम लग गया है. बांके मंदिर के आसपास क्षेत्रीय लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. पैदल निकलने के लिए भी भीड़ में रास्ता नहीं मिल पा रहा है.

कतार में लगे लोग एक घंटे में एक मीटर आगे बढ़ सके

वृंदावन में सोमवार को आलम यह था कि मंदिर के आसपास प्रवेश के लिए लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़ते हुए दिखाई दे रहे थे. बांके बिहारी मंदिर की तरफ जाने वाले सभी रास्ते पर्यटकों से पूरी तरह भरे हुए नजर आए. भीड़ में खड़े हुए लोगों काे सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था. आसपास की छोटी गलियों में भी भीड़ अपार थी. दर्शन के लिए कतार में लगे लोग एक – एक घंटे में एक मीटर ही आगे बढ़ पा रहे थे.

Also Read: Holi 2023: गुलाल लगावत लाला… अबीर-गुलाल और रंग से सराबोर हुए भक्तों का ना रहा ठिकाना
गांधी जयंती पर भीड़ ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़े

गांधी जयंती पर उमड़ी भीड़ ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जो भीड़ मथुरा- वृंदावन पहुंची उन लोगों की गाड़ियों की वजह से शहर में भी कई जगह जाम लग गया. पूरी पुलिस जाम खुलवाने में मशक्कत करती नजर आ रही थी. विद्यापीठ चौराहे से बांके बिहारी मंदिर जाने वाला रास्ता, इस्कॉन, प्रेम मंदिर, निधिवन और रंगनाथ मंदिर इन सभी रास्तों पर चारों तरफ पर्यटक ही पर्यटक नजर आ रहे थे. एक अनुमान के अनुसार बताया जा रहा है कि गांधी जयंती के अवसर पर मथुरा वृंदावन में करीब 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे हैं.

रिपोर्ट : राघवेंद्र

अनुज शर्मा
अनुज शर्मा
Senior Correspondent

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel