23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CSJMU की वार्षिक परीक्षा 25 अप्रैल से, जल्द जारी होगा शेड्यूल

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की वार्षिक पाठ्यक्रम की परीक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू हो रही हैं. विश्वविद्यालय तीन पालियों में इन परीक्षाओं को एक माह के अंदर करा कर समाप्त करेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन जल्दी परीक्षा का शेड्यूल जारी करेगा.

कानपुर : छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की वार्षिक पाठ्यक्रम की परीक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू हो रही हैं. विश्वविद्यालय तीन पालियों में इन परीक्षाओं को एक माह के अंदर करा कर समाप्त करेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन जल्दी परीक्षा का शेड्यूल जारी करेगा. वहीं नई शिक्षा नीति के तहत संचालित सेमेस्टर पाठ्यक्रम की सम सेमेस्टर परीक्षाएं बहुविकल्पीय होंगी. यह परीक्षा जून के अंतिम सप्ताह में शुरू करने का प्रस्ताव है. विवि के सेंटर ऑफ एकेडमिक में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठक में परीक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई. वार्षिक परीक्षा पुराने मॉडल पर होगी. मतलब, विषय का एक पेपर बहुविकल्पीय और दो पेपर सब्जेक्टिव होगा. वहीं, नई शिक्षा नीति के तहत संचालित सम सेमेस्टर की परीक्षा बहुविकल्पीय और विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं सब्जेक्टिव पैटर्न में होंगी.

10 अप्रैल तक होंगी पूर्व संचालित परीक्षाएं

परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुधांशु पाण्डिया का कहना है कि नई शिक्षा नीति के तहत विषम सेमेस्टर व पूर्व में संचालित सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की प्रायोगिक परीक्षा 10 अप्रैल तक पूरी कराने का फैसला हुआ. वहीं कुलपति ने शिक्षकों का पारिश्रमिक भुगतान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया. एमबीबीएस के छात्रों के लिए चैलेंज मूल्यांकन प्रक्रिया फिर से शुरू करने पर विचार करने पर सहमति बनी. इसके लिए एमसीआई और विवि के नियमों का ध्यान में रखा जाएगा. इस दौरान रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव, परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुधांशु पाण्डिया, प्रो. विवेक द्विवेदी, कूटा अध्यक्ष डॉ. बीडी पांडेय, डॉ. अवधेश सिंह, डॉ. रिपुदमन सिंह, डॉ. आरके द्विवेदी, डॉ. विशाल शर्मा आदि मौजूद रहे.

मेधावियों को मिलेगी स्कॉलरशिप

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय नए सत्र से मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप भी प्रदान करेगा. इसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी, जो मेधावियों का मानक व नियम तय करेगी. यह फैसला विवि की वित्त समिति की बैठक में हुआ. बैठक में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया कि अब अनुदानित महाविद्यालयों में होने वाले सेमिनार, संगोष्ठी व कार्यशाला के लिए विवि भी बजट मुहैया कराएगा. यह फैसला कूटा और कूपा की मांग पर लिया गया. विवि में अब पूरी तरह से डिजिटल लेनदेन होगा. बैठक में रखे गए सभी बिंदुओं पर चर्चा के बाद मंजूरी दे दी गई.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Also Read: Ram Navami 2023: कानपुर में बसी है छोटी अयोध्या, परिवार के साथ विराजमान हैं रामलला, बजरंगबली करते हैं रखवाली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel