23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kanpur News: CSJMU ने ICSI के साथ किया करार, सीएस पेशेवर अब कर सकेंगे प्रबंधन और वाणिज्य में पीएचडी

कानपुर में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) ने इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) के साथ करार किया है. सीएस पेशेवर अब प्रबंधन और वाणिज्य में पीएचडी कर सकेंगे.

कानपुर में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, (CSJMU) से अब सीएस पेशेवर प्रबंधन व वाणिज्य विषय से पीएचडी कर सकेंगे. यह बात विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कही. इससे पहले विवि और इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) के बीच एक समझौता हुआ. इस समझौते के तहत शैक्षणिक व व्यावसायिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. विवि के सेंटर ऑफ एकेडमिक में हुए एक कार्यक्रम आयोजन के दौरान विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक और आईसीएसआई के केंद्रीय परिषद सदस्य सीएस सुरेश पांडेय के बीच एमओयू हुआ. समझौते के समय रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव, डीन प्रशासन प्रो. सुधांशु पाण्डिया, प्रो. अंशू यादव मौजूद रहे.

युवा सीएस प्रोफेशनल को देश के विकास के लिए काम करेंगे

वहीं प्रो. सुधांशु पाण्डिया ने बताया कि पाठ्यक्रम विकास, अनुसंधान पहल, संकाय विनिमय कार्यक्रम और संयुक्त सेमिनार व सम्मेलन का आयोजन होगा. प्रो.पाठक ने कहा कि विवि के छात्रों को आईसीएसआई के संसाधनों, विशेषज्ञता और उद्योग अंतर्दृष्टि तक पहुंच के माध्यम से कॉर्पोरेट प्रशासन, कानूनी अनुपालन और कॉर्पोरेट सचिवीय प्रथाओं में समझ बढ़ाने का अवसर मिलेगा. युवा सीएस प्रोफेशनल को देश के विकास के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, बिजनेस एनालिटिक्स और डेटा साइंस पर भी काम करना होगा. इस मौके पर कानपुर चैप्टर के अध्यक्ष सीएस वैभव अग्निहोत्री, सीएस राकेश श्रीवास्तव, डॉ. प्रवीण अग्रवाल आदि रहे.

Also Read: Kanpur के चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में छात्र को गाली दी, मुर्गा न बनने पर पीटा, कमेटी ने बयान दज किए
रैगिंग के आरोपी छात्रों ने मांगी माफी

वहीं चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि में रैगिंग के मामले में नया मोड़ आया है. विवि के प्रथम सेमेस्टर के छात्र की पिटाई करने वाले दोनों सीनियर छात्रों ने उसके हॉस्टल तिलक में जाकर सभी छात्रों के सामने पीड़ित से माफी मांग ली. इससे दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया. हालांकि औपचारिक समझौते के कागज पुलिस या विवि के रजिस्ट्रार को नहीं मिले हैं. पीड़ित छात्र ने रैगिंग के मामले में दो सीनियर छात्रों के खिलाफ नवाबगंज थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस मामले में विवि की समिति भी जांच कर रही है.वहीं, नवाबगंज थाना प्रभारी दीनानाथ ने बताया कि रैगिंग के मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौते की जानकारी मिली है. हालांकि छात्रों ने अभी तक पुलिस को लिखित रूप से नहीं दिया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel