22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CWG 2022: एरिना में छत से गिरा बड़ा स्पीकर, दो घंटे देर से शुरू हुआ कुश्ती का मुकाबला

कॉमनवेल्थ गेम्स के कुश्ती मुकाबले के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया. एक बड़ा स्पीकर एरिना में आ गिरा और मुकाबले को दे घंटे रोकना पड़ा. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है, क्योंकि रिंग उस समय खाली था. आयोजकों ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार किया है.

बर्मिंघम : राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजकों के लिए एक शर्मसार होने वाली घटना में एक ‘ऑडियो’ उपकरण के छत से गिरने के कारण पहला सत्र शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद कुश्ती मुकाबले रोक दिये गये और दर्शकों को हॉल से निकलने के लिए कह दिया गया. प्रशंसकों और अधिकारियों को सुरक्षा जांच के लिए परिसर खाली करने को कह दिया गया जिससे कुश्ती प्रतिस्पर्धा के शुरुआती दिन अव्यवस्था का मंजर दिख रहा था.

दो घंटे रोका गया खेल

सुबह का सत्र दो से ज्यादा घंटे तक रोक दिया गया. एक सुरक्षा अधिकारी तथा एक भारतीय, स्कॉटिश और पाकिस्तानी टीम के अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि एक ‘स्पीकर’ हॉल की छत से गिर गया जो लंबे विलंब का कारण बना. स्थानीय समय के अनुसार 11.22 मिनट पर रोका गया और फिर घोषणा की गयी थी कि मुकाबले 12.15 मिनट पर शुरू होंगे.

Also Read: CWG 2022: मुरली श्रीशंकर ने लंबी कूद में रचा इतिहास, भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल
तीन बार बदला गया समय

खबर लिखे जाने तक सत्र दोबारा शुरू करने का समय तीन बार बदल दिया गया. स्थल के एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, हम सुन रहे हैं कि एक ‘स्पीकर’ गिर गया था और सुरक्षा जांच के लिए हर किसी को हॉल खाली करने के लिए कह दिया गया. एक भारतीय अधिकारी ने कहा, हम ‘वॉर्म-अप’ क्षेत्र में हैं. हमने सुना कि एक ‘स्पीकर’ मैट (खेल क्षेत्र) के करीब गिर गया था.

घटना के समय पाकिस्तान अधिकारी अंदर मौजूद

पाकिस्तानी टीम का एक अधिकारी भी घटना के समय हॉल के अंदर था, उन्होंने कहा, इसे देख नहीं सका, लेकिन कुछ चीज नीचे गिरी थी. उन्होंने कहा कि यह एक ‘स्पीकर’ था और हमें बाहर आना पड़ा. स्थल के अंदर मौजूद हर कोई इस घटना पर चुप्पी बनाये हुए थे कि आखिर हुआ क्या था. दर्शक ‘कॉरिडोर’ में इंतजार कर रहे थे और मुकाबला शुरू होने के समय में स्पष्टता चाह रहे थे.

Also Read: CWG 2022: सुधीर पैरा पावरलिफ्टिंग में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने, भारत के खाते में कुल 20 मेडल
दर्शकों ने कही यह बात

एक प्रशंसक इंदरपाल ने उस समय कहा, हम यहां एक घंटे से ज्यादा समय से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुकाबले जल्द शुरू होंगे लेकिन हमें अभी तक सही समय पता नहीं चला है. सत्र रूकने से पहले नौ मुकाबले हो चुके थे. स्वर्ण पदक के दावेदार बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया ने आसानी से अपने वर्ग में जीत दर्ज की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel