22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs AUS Hockey: भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में, क्या गोल्ड का सपना होगा पूरा

IND vs AUS Hockey Final Match: भारतीय पुरुष हॉकी टीम तीसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहुंची है. दोनों के बीच फाइनल मुकाबला आठ अगस्त को खेला जायेगा. पहली बार भारतीय टीम 2010 में फाइनल में पहुंची थी, जिसमें उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा और सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था.

टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में इतिहास रचते हुए फाइनल में जगह बना लिया है. सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 3-2 से हराया.

भारत तीसरी बार फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद खराब

भारतीय पुरुष हॉकी टीम तीसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहुंची है. दोनों के बीच फाइनल मुकाबला आठ अगस्त को खेला जायेगा. पहली बार भारतीय टीम 2010 में फाइनल में पहुंची थी, जिसमें उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा और सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था. उसके बाद 2014 में भी भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उस समय भी ऑस्ट्रेलिया से ही हार का सामना करना पड़ा था. 2010 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8-0 से हराया था, तो 2014 में 4-0 से.

Also Read: CWG 2022 10th Day Schedule: 10वें दिन भी होगी पदकों की बरसात, देखें भारत का आज का पूरा कार्यक्रम

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को ऐसे दी शिकस्त

दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत को पूरे 60 मिनट 13वीं रैंकिंग वाली दक्षिण अफ्रीका ने कड़ी चुनौती दी. भारत की ओर से अभिषेक, मनदीप सिंह और जुगराज सिंह ने गोल दागा. लीग चरण में अपराजेय रही भारत के लिये अभिषेक ने 20वें मिनट में , मनदीप सिंह ने 28वें और जुगराज सिंह ने 58वें मिनट में गोल दागे जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिये रियान जूलियस ने 33वें और एम कासिम ने 59वें मिनट में गोल किये.

कॉमनवेल्थ गेम्स में अबतक भारत ने एक भी गोल्ड नहीं जीता

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन दो बार फाइनल में पहुंचने के बावजूद गोल्ड मेडल नहीं जीत पाया. दोनों ही बार ऑस्ट्रेलिया से भारत को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. तीसरी बार भी ऑस्ट्रेलिया से ही भारत का मुकाबला है. सभी छह स्वर्ण ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे हैं. भारत ने दो बार 2010 में दिल्ली में और 2014 में ग्लास्गो में रजत पदक अपने नाम किये जबकि पिछली बार गोल्ड कोस्ट में भारत की झोली खाली रही थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel