25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में Cyber अपराधी ठगी के लिए अपना रहे नये हथकंडे, धान की बिक्री कर चुके किसान को पैसे भुगतान के नाम पर ऐसे लगाया 59 हजार रुपये से अधिक का चूना

Cyber ​​Crime In Jharkhand, सरायकेला न्यूज (प्रताप मिश्रा) : बैंक खाते से पैसे उड़ाने वाले साइबर अपराधी अब नए-नए हथकंडे अपना कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं और बैंक के खाते से पैसे की निकासी कर ले रहे हैं. पिछले दिनों राजनगर के एक किसान को ठगने के बाद इस बार अपने को सरायकेला अंचल का कर्मी बताकर एक किसान राजीव महतो को धान खरीद का पैसा भुगतान करने का झांसा देकर उसके पीएनबी सीनी ब्रांच के खाते से 59,372 रुपये की निकासी कर ली. पीड़ित किसान ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

Cyber ​​Crime In Jharkhand, सरायकेला न्यूज (प्रताप मिश्रा) : बैंक खाते से पैसे उड़ाने वाले साइबर अपराधी अब नए-नए हथकंडे अपना कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं और बैंक के खाते से पैसे की निकासी कर ले रहे हैं. पिछले दिनों राजनगर के एक किसान को ठगने के बाद इस बार अपने को सरायकेला अंचल का कर्मी बताकर एक किसान राजीव महतो को धान खरीद का पैसा भुगतान करने का झांसा देकर उसके पीएनबी सीनी ब्रांच के खाते से 59,372 रुपये की निकासी कर ली. पीड़ित किसान ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

जब तक किसान कुछ समझ पाता उसके बैंक के खाते से पैसे खाली हो गए थे. ये मामला 22 मई का है. भुक्तभोगी राजीव महतो ने सरायकेला थाना में आवेदन देकर साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. भुक्तभोगी किसान राजीव महतो ने बताया 22 मई की सुबह लगभग 8:45 बजे मेरे मोबाइल नंबर 7763946381 से कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपने आपको सरायकेला अंचल का कर्मी बताकर कहा कि धान अधिप्राप्ति केंद्र में बेचे धान की पैसा के लिए आपने जो खाता नंबर दिया है उसमें लिंक की वजह से पैसा नहीं जा रहा है. इसीलिए आप दूसरा खाता नंबर या एटीएम नंबर बताएं ताकि पैसा भेजा जा सके.

Also Read: झारखंड में Mini Lockdown एक हफ्ते के लिए बढ़ेगा ! कोरोना के हालात पर मंथन के दौरान मंत्रियों ने CM हेमंत सोरेन को और क्या दिए सुझाव

इसके बाद भुक्तभोगी किसान ने अपना पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम नंबर बता दिया. साइबर अपराधी ने किसान से कहा अभी मोबाइल में एक-एक कर चार ओटीपी जाएगा. उसका नंबर बताइये तो किसान ने एक-एक कर सभी चार ओटीपी नंबर बता दिया, जिसके बाद उसके खाते से चार बार में क्रमशः 19500,19500,10000 व 10372 रुपये कट गये. इस प्रकार किसान के खाते से 59,372 रुपये की निकासी हो गयी.

Also Read: जामताड़ा का मंसूर अंसारी लोहरदगा में चला रहा था फर्जी सेवा सदन पॉलिक्लीनिक, छापामारी की भनक लगते ही सीरियस मरीजों को बंद कर हुआ फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel