24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cyclone Mocha Tracker: शुक्रवार तक मछुआरों को बंगाल की खाड़ी में जाने पर मनाही, मोचा को लेकर हाई अलर्ट

चक्रवात ‘मोचा’ को लेकर मौसम विभाग अलर्ट है. इस हफ्ते के अंत में चक्रवात ‘मोचा’ का बांग्लादेश-म्यांमार की ओर बढ़ने के आसार हैं. इधर शुक्रवार तक मछुआरों और नौकाओं का बंगाल की खाड़ी में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है.

Cyclone Mocha in Kolkata: चक्रवात ‘मोचा’ कहां टकरा सकता है और इसका कितना असर हो सकता है, इसे लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. ‘मोचा’ के प्रभाव से कोलकाता में भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में निगम के सभी 76 ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है. निगम के पार्क एंड स्क्वायर और बिल्डिंग विभाग को भी सचेत कर दिया गया है.

मछुआरों और नौकाओं का बंगाल की खाड़ी में प्रवेश प्रतिबंधित

कहा गया है कि मौसम विभाग की सूचना पर नजर रखी जा रही है. अगर भारी बारिश के संकेत मिलते हैं, तो जर्जर इमारतों में रहने वालो लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया जायेगा. इससे पहले कोलकाता में वार्ड स्तर पर माइकिंग की जायेगी. वहीं जल निकासी के लिए सड़कों को पोर्टेबल पंप भी लगाये जायेंगे. इसके अलावा शुक्रवार तक मछुआरों और नौकाओं का बंगाल की खाड़ी में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है.

चक्रवात ‘मोचा’ का बांग्लादेश-म्यांमार की ओर बढ़ने के आसार

मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर सोमवार को कम दबाव का क्षेत्र बना, जिसके चक्रवात मे बदलने की आशंका है. इस हफ्ते के अंत में चक्रवात ‘मोचा’ का बांग्लादेश-म्यांमार की ओर बढ़ने के आसार हैं. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने इस दौरान मछुआरों और नौकाओं को बंगाल की खाड़ी में नही जाने का सुझाव दिया है.

Also Read: Jharkhand Weather LIVE: साइक्लोन मोचा का झारखंड में आंशिक असर, लगातार बढ़ रहा है तापमान

60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है हवा

चक्रवात मोचा का असर सोमवार से दिखने लगा है. अंडमान में सोमवार की सुबह से बारिश जारी है. फिलहाल, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि सोमवार को दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव बना है. मंगलवार को यह डीप डिप्रेशन बन जायेगा. इसके चलते अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो जायेगी. मंगलवार को बारिश की रफ्तार और बढ़ेगी. बुधवार और गुरुवार को चक्रवात आगे बढ़ेगा. मौसम विभाग ने बुधवार के बाद अंडमान में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel