30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कानपुर करौली सरकार के आश्रम में मिली लाश, डॉक्टरों के दो पैनल ने शव का किया पोस्टमार्टम

करौली सरकार के लवकुश आश्रम में नोएडा निवासी एक भक्त की कमरे में लाश मिली है. पुलिस ने शव का दो डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम करवाया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन परिजनों को दिया है.

कानपुर. कानपुर के बिधनू स्थित करौली सरकार के लवकुश आश्रम में नोएडा निवासी एक भक्त की कमरे में लाश मिली है. सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए है. वहीं बुजुर्ग के परिजनों की मांग पर पुलिस ने मौत का कारण पता करने के लिए शव का दो डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम करवाया है. फिलहाल परिजनों की ओर से कोई प्रार्थना पत्र पुलिस को नहीं दिया गया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन परिजनों को दिया है.

4 दिन पूर्व आए थे आश्रम

बता दें कि ग्रेटर नोएडा के एनएसजी अपार्टमेंट में रहने वाले देवेंद्र सिंह भाटी 56 वर्षीय करीब चार दिन पहले संतोष सिंह भदौरिया के लवकुश आश्रम (करौली सरकार) आए थे. आश्रम के सेवादार ने पुलिस को बताया कि देवेंद्र सिंह आश्रम के अंदर बने भवन की दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में रुके हुए थे. रविवार सुबह 7:30 बजे घूमकर लौटे और अपने कमरे में चले गए. इसके बाद से उन्हें नहीं देखा गया. लेकिन जब देर रात तक कोई हलचल नहीं हुई तो उनके कमरे का वीडियो बनाते हुए गैस कटर की मदद से दरवाजा काटा तो वह संदिग्ध अवस्था में मृत पड़े हुए थे. वहीं घटना की जानकारी आश्रम के द्वारा उनके परिजनों को दी गई.

Also Read: अयोध्या में नर सिंह मंदिर के पुजारी ने फेसबुक Live आकर दी जान, पुलिसवालों पर लगाया गंभीर आरोप
अनहोनी के चलते पोस्टमार्टम के पैनल की मांग

वहीं घटना की सूचना पर मृतक के परिजन सोमवार की सुबह शहर पहुंचकर किसी अनहोनी की आशंका के चलते डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराने की मांग की. परिजनों की मांग और पुलिस ने शव को डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम और वीडियोग्राफी कराई गई. हालांकि, मौत का कारण स्पष्ट न होने पर बिसरा सुरक्षित किया गया है. वहीं पूरे मामलें में एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला का कहना है कि कि परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel