27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीपेंद्र हुड्डा ने वाराणसी में कांग्रेस के संभावित प्रत्याशियों का लिया इंटरव्यू, अखिलेश यादव पर दिया यह बयान

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने वाराणसी में कांग्रेस के संभावित प्रत्याशियों का इंटरव्यू लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस धरातल से ऊपर की ओर उठ रही है.

Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार को कांग्रेस पार्टी के द्वारा उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वाराणसी मंडल में उम्मीदवारों को लेकर बैठक की गई. कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख सदस्य एवम राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा इस बैठक के बाद टिकट मांग रहे संभावित उम्मीदवारों का साक्षात्कार किया. इस साक्षात्कार को लेकर जहां एक तरफ दीपेंद्र हुड्डा ने प्रियंका गांधी के द्वारा 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट दिए जाने की बात कही तो वहीं महिलाओं ने इस दावे को गलत बताया.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी अपना पूरा दमखम दिखा रही हैं और 40% महिलाओं को टिकट दिए जाने की बात कर रही हैं. वहीं वाराणसी में हुए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस का टिकट लेने के लिए 40% महिलाएं तो दूर 20% महिलाएं भी नहीं पहुंचीं. प्रत्याशियों का साक्षात्कार लेने वाराणसी आये स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख दीपेंद्र हुड्डा ने टिकट को लेकर अहम बैठक की और उसके बाद संभावित प्रत्याशियों का एक साक्षात्कार भी किया.

Also Read: बाबा दरबार में जूता पहनकर जा रहे लोग कर रहे हिंदू धर्म का अपमान, बोले काशी विश्वनाथ धाम के महंत

साक्षात्कार के लिए बड़ी संख्या में काग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे, जिन्हें देखकर दीपेंद्र हुड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां उमड़ी हुजूम को देखकर आप सभी अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह से कांग्रेस पार्टी धरातल से ऊपर की ओर उठ रही हैं. पार्टी प्रत्याशियों के लिए संगठनात्मक सक्रियता और दल के प्रति निष्ठा देखते हुए टिकट वितरण का फ़ैसला किया जाएगा.

Also Read: सपा MLC शतरुद्र प्रकाश भी काशी विश्वनाथ की भव्यता पर फिदा, सरकार से की यह मांग

इस दौरान राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने समाजवादी पार्टी के नेताओं के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी को राजनीतिक करार देते हुए कहा कि यह कोई नई और चौंकाने वाली बात नहीं है. बीजेपी सरकारी जांच एजेंसियों और संस्थाओं में अपना हस्तक्षेप करती आ रही है. भाजपा अपने राजनीतिक फायदे के लिए इन एजेंसियों का दुरूपयोग करती आ रही है. वहीं जब रायबरेली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा समाजवाद के बिना रामराज्य ना आने के बयान पर पूछा गया तो दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का हक है.

दूसरी तरफ, साक्षात्कार के लिए आई महिला उम्मीदवार ने बताया कि पूर्वांचल में अभी महिलाओं की बहुत कमी है. इस पर कांग्रेस पार्टी को ध्यान देना चाहिए और काम करना चाहिए तब जाकर कहीं 40 परसेंट महिलाएं उम्मीदवार बन सकती हैं क्योंकि पूर्वांचल में अभी महिलाओं की बहुत कमी है. अभी धीरे- धीरे महिलाएं अपने घरों से निकल रही हैं और अपनी बातों को रख रही हैं.

Also Read: Ganga Expressway: विपक्षियों को काशी धाम और अयोध्या से दिक्कत, शाहजहांपुर से PM मोदी ने खेला हिंदुत्व कार्ड

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel