28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Money Laundering: अभिनेत्री जैकलीन की स्टाइलिस्ट से दिल्ली पुलिस ने आठ घंटे तक पूछताछ की

पुलिस के एक ‍वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लीपाक्षी एल्लावडी बुधवार की सुबह करीब 11.30 बजे दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा पहुंची थीं और उनसे करीब आठ घंटे तक पूछताछ की गई. वह शाम करीब साढ़े सात बजे दफ्तर से गई.

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने कथित ठग चंद्रशेखर से जुड़े मामले के सिलसिले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज की स्टाइलिस्ट लीपाक्षा एल्लावडी से बुधवार को करीब आठ घंटे तक पूछताछ की. अधिकारियों ने बताया कि एल्लावडी से पूछताछ से कुछ दिन पहले ही इस मामले में जैकलीन फर्नांडीज से दूसरी बार पूछताछ की गई थी.

शाम साढ़े सात बजे तक चली पूछताछ

पुलिस के एक ‍वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लीपाक्षी एल्लावडी बुधवार की सुबह करीब 11.30 बजे दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा पहुंची थीं और उनसे करीब आठ घंटे तक पूछताछ की गई. वह शाम करीब साढ़े सात बजे दफ्तर से गई. उन्होंने कहा कि लीपाक्षी एल्लावडी को कथित ठग के साथ फर्नांडीज के रिश्तों के बारे में जानने के लिए बुलाया गया था. जैकलीन फर्नांडीज के साथ ही लीपाक्षी एल्लावडी से दिल्ली पुलिस को पूछताछ करनी थी. वह ड्रेस डिजाइनर हैं.

चंद्रशेखर ने पिछले साल लीपाक्षी से किया था संपर्क

दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि वह तब नहीं आई थी और आज उनसे अलग से पूछताछ की गई. अधिकारी ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान लीपाक्षी एल्लावडी ने स्वीकार किया कि वह जैकलीन फर्नांडीज और चंद्रशेखर के संबंधों के बारे में जानती थी. अधिकारी के मुताबिक, चंद्रशेखर ने बॉलीवुड अभिनेत्री द्वारा पहने जाने वाले कपड़ों के ब्रांड को लेकर सुझाव लेने के लिए पिछले साल एल्लावडी से संपर्क किया था. उन्होंने बताया, “ चंद्रशेखर ने उनसे सुझाव लिए और अभिनेत्री के पसंदीदा कपड़े खरीदने के लिए तीन करोड़ रुपये दिए. चंद्रशेखर को मिली पूरी रकम एल्लावडी ने फर्नांडीज के लिए तोहफे खरीदने में खर्च कर दी.

Also Read: Money Laundering: 200 करोड़ से अधिक के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिस से 7 घंटे पूछताछ
जैकलीन फर्नांडीज से दो बार हो चुकी है पूछताछ

पुलिस ने कहा कि उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि जैसे ही चंद्रशेखर की गिरफ्तारी की खबर आई, जैकलीन फर्नांडीज ने उससे अपने सारे संबंध तोड़ लिये. पुलिस अब तक इस मामले में फर्नांडीज से दो बार पूछताछ कर चुकी है. इसी मामले में अन्य अभिनेत्री नोरा फतेही से भी पूछताछ की गई है. चंद्रशेखर फिलहाल जेल में है. उस पर रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी करने का आरोप है. इसमें फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह भी शामिल हैं.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel