28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली में उठी नाबालिग लड़की के हत्यारे साहिल को फांसी देने की मांग, मुस्लिम संगठन ने पीएम को भेजा ज्ञापन

आम आवाज संस्था ने हत्यारे साहिल को फास्टट्रैक कोर्ट द्वारा एक माह के अंदर सजा दिलाने के साथ ही पीड़त परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की है.

बरेली. दिल्ली निवासी नाबालिग लड़की के हत्यारे साहिल को फांसी की सजा देने की मांग बरेली में उठी है.इसके लिए मुस्लिम संगठन ने जुलूस निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा है.नाबालिग लड़की के हत्यारे को फांसी देने की मांग की.एक मुस्लिम संगठन के पदाधिकारी जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे.उन्होंने नारेबाजी कर हत्या का विरोध कर प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा.इसके अलावा बरेलवी उलमा ने नाबालिग लड़की की हत्या का विरोध किया.बोले, ऐसी घटनाएं समाज, और मुसलमानों के लिए कलंक हैं.28 मई को दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग किशोरी की हत्या हो गई थी.इसके विरोध में बरेली के आम आवाज संस्था के पदाधिकारियों ने जुलूस निकालकर नारेबाजी की.उन्होंने आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की.

पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा की मांग

आम आवाज संस्था के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से भेजा.आरोपी को बहशी दरिंदा बताकर फांसी की सजा देने की मांग की. नाबालिग लड़की के हत्यारे साहिल को फास्टट्रैक कोर्ट द्वारा एक माह के अंदर फांसी की सजा देने की मांग की.आम आवाज संस्था के पदाधिकारियों ने नाबालिग लड़की के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की. ज्ञापन देने वालों में सय्यद शहरोज़ बुखारी, मोहसिन अख्तर, सलमान शमसी, सय्यद तबरेज अली, नदीम बाबू, एडवोकेट फहत खान, एडवोकेट शबाना,सय्यद कासिम अली, शारिक सैफी, मोइन साबरी,मुहम्मद हसीन, दानिश कुरैशी, बासित हुसैन आदि मौजूद थे.

बरेली उलमा बोले, मुस्लिम नौजवान खुद को सुधारें

दरगाह आला हजरत के उलमा मौलाना शहाबुद्दीन ने दिल्ली की घटना पर अफसोस जताया.इसके साथ ही आरोपी साहिल को सख्त सजा देने की मांग की.उन्होंने अपने मजहब की लड़कियों से शादी करने की बात कही.बोले, नाम बदलकर, या हाथ में कलावा बांधकर लड़कियों को फसाना गुनाह है. इससे खुद को बचाना होगा. दिल्ली जैसी घटनाओं से मुसलमानों की छवि खराब होने की बात कही.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel