25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand: चाईबासा कस्तूरबा विद्यालय मामले में एक्शन, वार्डन समेत टीचर्स का ट्रांसफर, नाइट गार्ड हुआ सेवामुक्त

16 जनवरी को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खूंटपानी की 61 छात्राओं के रात्रि में विद्यालय से भागकर चाईबासा में उपायुक्त कार्यालय पहुंचने के प्रकरण की जांच के लिए गठित जांच समिति की जांच में रात्रि प्रहरी लादु बानसिंह की भूमिका संदिग्ध पायी गयी है. तत्काल प्रभाव से उसे सेवामुक्त कर दिया गया है.

चाईबासा, हरिशंकर गोप. पश्चिमी सिंहभूम जिले के खूंटपानी में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में घटित घटना को लेकर विद्यालय की वार्डन सुशीला टोपनो, लेखापाल लक्ष्मी चाकी समेत सभी शिक्षिकाओं का तत्काल प्रभाव से सुदूर क्षेत्र के विद्यालयों में स्थानांतरण कर दिया गया है. साथ ही दूसरे कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षिकाओं की पदस्थापना भी कर दी गयी है. यह सारी कार्रवाई राज्य परियोजना निदेशक की अनुशंसा पर उपायुक्त अनन्य मित्तल ने की है. स्थानांतरण का आदेश डीईओ की ओर से बुधवार की शाम को निकाला गया है.

ममता कुमारी को बनाया गया खूंटपानी कस्तूरबा का वार्डन

सुशीला टोपनो, पूर्णकालिक शिक्षिका ( सामाजिक विज्ञान), कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, खूंटपानी को प्रशासनिक कारणों से स्थानांतरित करते हुए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नोवामुंडी में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. टोपनो 24 घंटे के भीतर अपना योगदान स्थानांतरित विद्यालय में देना सुनिश्चित करेंगी. ममता कुमारी, पूर्णकालिक शिक्षिका (सामाजिक विज्ञान), कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, नोवामुंडी को कार्यहित में स्थानांतरित करते हुए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खूंटपानी में योगदान करने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: Naxal News: सिमडेगा में PLFI ने 2 वाहनों को किया आग के हवाले, छोड़ा पर्चा, इलाके में दहशत

विज्ञान शिक्षिका नमिता का मझगांव स्थानांतरण

नमिता कुमारी, पूर्णकालिक शिक्षिका (विज्ञान), कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, खूंटपानी को प्रशासनिक कारणों से स्थानांतरित करते हुए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मझगांव में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. उनकी जगह संगीता कुमारी, पूर्णकालिक शिक्षिका (विज्ञान), कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मझगांव को कार्यहित में स्थानांतरित करते हुए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खूंटपानी भेजा गया है.

Also Read: Jharkhand News: कस्तूरबा स्कूल खूंटपानी की छात्राएं पहुंची डीसी ऑफिस, वार्डन पर प्रताड़ना का लगाए आरोप

गणित शिक्षिका पौलिना सुंडी को भेजा गया जगन्नाथपुर

पौलिना सुन्डी, पूर्णकालिक शिक्षिका (गणित), कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, खूंटपानी को प्रशासनिक कारणों से स्थानांतरित करते हुए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगन्नाथपुर में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. कैक्टस लिलि सिंकू, पूर्णकालिक शिक्षिका (गणित), कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, जगन्नाथपुर को कार्यहित में स्थानांतरित करते हुए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खूंटपानी में योगदान करने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: Jharkhand Tourist Places: झारखंड की एक ऐसी नदी, जिसमें नहाने से दूर हो जाते हैं सारे चर्म रोग

शारीरिक शिक्षिका संगीता महतो कुमारडुंगी में देंगी योगदान

संगीता महतो, शारीरिक शिक्षिका, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, खूंटपानी को प्रशासनिक कारणों से स्थानांतरित करते हुए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कुमारडुंगी में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. गीतांजली सिंह, शारीरिक शिक्षिका, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कुमारडुंगी को कार्यहित में स्थानांतरित करते हुए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खूंटपानी में भेजा गया है.

लेखापाल लक्ष्मी चाकी मंझारी कस्तूरबा में देंगी योगदान

लक्ष्मी चाकी, लेखापाल सह कम्प्यूटर ऑपरेटर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खूंटपानी को प्रशासनिक कारणों से स्थानांतरित करते हुए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मंझारी में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. उनके स्थान पर शैलेश कुमार प्रजापति, लेखापाल-सह-कम्प्यूटर आपरेटर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मंझारी को खूंटपानी कस्तूरबा भेजा गया है.

ड्यूटी में लापरवाही पर रात्रि प्रहरी की गयी नौकरी

16 जनवरी को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खूंटपानी की 61 छात्राओं के रात्रि में विद्यालय से भागकर चाईबासा में उपायुक्त कार्यालय पहुंचने के प्रकरण की जांच के लिए गठित जांच समिति की जांच में रात्रि प्रहरी लादु बानसिंह की भूमिका संदिग्ध पायी गयी है. पूछताछ में रात्रि प्रहरी ने बताया था कि घटना की रात को वह गार्ड रूम में जाकर सो गया था. इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए रात्रि प्रहरी लादु बानसिंह को तत्काल प्रभाव से सेवामुक्त कर दिया गया है. उसके स्थान पर विद्यालय प्रबंधन समिति को बैठककर दूसरे रात्रि प्रहरी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

24 घंटे के भीतर योगदान देने का निर्देश

पश्चिमी सिंहभूम के जिला शिक्षा पदाधिकारी ललन कुमार ने कहा कि सभी संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे 24 घंटे के भीतर अपना योगदान स्थानांतरित विद्यालय में करना सुनिश्चित करेंगे. योगदान के बाद ही अपने पूर्व के विद्यालय में आकर उस विद्यालय में किसी भी प्रकार का बकाया नहीं होने से संबंधित प्रमाण पत्र प्राप्त कर स्थानांतरित विद्यालय के वार्डन अथवा लेखापाल को समर्पित करेंगे. सभी स्थानांतरित कर्मियों के जनवरी 2023 का मानदेय स्थानांतरित विद्यालय से ही देय होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel