24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के डीजी पहुंचे साहिबगंज, बोले- गंगा को स्वच्छ बनाने में सबकी हो भागीदारी

झारखंड का एकमात्र जिला साहिबगंज है जहां से गंगा नदी होकर गुजरती है. शुक्रवार को साहिबगंज पहुंचे राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि गंगा को स्वच्छ बनाने में सबकी भागीदारी हो. इस दौरान चानन स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया.

Jharkhand News: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक अशोक कुमार शुक्रवार को साहेबगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चानन स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. जागरूकता कार्यक्रम में सम्मिलित भी हुए. इस क्रम में डीसी रामनिवास यादव ने महानिदेशक को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की जानकारी दी. बताया कि पूरे शहर में ऐसी व्यवस्था की गयी है. इसके माध्यम से नाले का पानी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में आता है. यहां पानी का ट्रीटमेंट होने के बाद ही गंगा नदी में प्रवाहित किया जाता है. उन्होंने बताया कि घर-घर को सीवरेज से जोड़ने के लिए कनेक्शन का कार्य किया गया. प्लांट के बन जाने से नदी काफी शुद्ध हुई है.

गंगा को स्वच्छ रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी

इस दौरान महानिदेशक स्वच्छ गंगा मिशन अशोक कुमार ने कहा कि गंगा स्वच्छ रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है. कहा कि साहेबगंज जिला झारखंड का एकमात्र जिला है, जहां से गंगा नदी होकर गुजरती है. यह बेहद खूबसूरत है. स्वच्छ गंगा मिशन सहकार भारती के साथ मिलकर गंगा के तट पर बसने वाले सभी शहरों एवं गांवों को जैविक खेती से जोड़ने के लिए प्रतिबंध है.

गंगा किनारे बसे गांवों में हो जैविक खेती पर दिया जोर

गंगा को पूरी तरह स्वच्छ किया जाये. इसके लिए आवश्यक है कि सर्वप्रथम गंगा पर बसने वाले गांवों में जैविक खेती या प्राकृतिक खेती से लोग जुड़े. जैविक खेती किसानों की आमदनी बढ़ेगी. मार्केटिंग की व्यवस्था आदि करने के लिए सहकारी समितियों का गठन किया जा रहा है. इसी उद्देश्य से एनएमसीजी सहकार भारती से जुड़ कर गंगा साकार कार्यक्रम आयोजन कर रहा है. इसके माध्यम से किसानों को सहकारिता से जोड़ने का कार्य किया जायेगा. छोटी-छोटी सहकारिता समितियां बनायी जायेगी. पंजीकरण किया जायेगा. धीरे-धीरे जैविक खेती की ओर बढ़ते हुए एक दिन गंगा के तटीय इलाकों में बसने वाले हर शहर और हर गांव को पूरी तरह से जैविक एवं प्राकृतिक खेती पर निर्भर बना दिया जायेगा.

Also Read: झारखंड : मनरेगा ग्रामीणों के रोजगार का सशक्त माध्यम, सचिव चंद्रशेखर बाेले- लंबित योजनाओं को ससमय कराएं पूरा

स्वच्छ गंगा मिशन व सहकार भारती के बीच एमओयू

सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल ठाकुर ने कहा कि स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा सहकार भारती पर विश्वास ही इस कार्यक्रम की सफलता का आधार है. सहकारिता आधारित खेती एवं क्रिया-कलाप गंगा के तटीय इलाकों को जोड़ने के लिए स्वच्छ गंगा मिशन व सहकार भारती ने एमओयू किया है. इसकी आज औपचारिक शुरुआत हो रही है. गंगा तट पर बसने वाले पांच किलोमीटर के दायरे में प्रत्येक गांवों में सहकारी समितियों का गठन किया जायेगा. किसानों में जैविक खेती की समझ विकसित करने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. रासायनिक खाद के उपयोग से मिट्टी की उर्वरा शक्ति पर्यावरण एवं नदियों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के विषय में लोगों को जागरूक किया जायेगा.

जिले के 75 गांवों में होगा वर्मी कंपोस्ट का निर्माण : डीसी

डीसी रामनिवास यादव ने सभी का स्वागत किया. कहा कि पहली बार स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक अशोक कुमार का आगमन जिले में हुआ है, जो हमारे लिए गौरव की बात है. उन्होंने जिले में नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत चलायी जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी. कहा कि जिले में गंगा को स्वच्छ रखने से संबंधित कई जागरुकता अभियान एवं गतिविधियां समय-समय पर चलाई जाती है. विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच लगातार प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उन्हें भी जिम्मेदार नागरिक बनाने एवं गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है.

75 गांवों में शॉक पिट का निर्माण

उन्होंने कहा कि गंगा तट पर बसने वाले चिह्नित 75 गांवों में शॉक पिट का निर्माण किया गया है. वर्मी कंपोस्ट भी बनाये गये हैं. वहीं, लोगों को जैविक खेती से जोड़ने का कार्य किया जायेगा. इस दौरान छह सहकारी समितियों का पंजीकरण कर उन्हें प्रमाण-पत्र दिया गया. इस दौरान सिदो कान्हू सभागार में भी महानिदेशक की अध्यक्षता में नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत सहकार भारती से जोड़ने के लिए गंगा सहकार ग्राम का आयोजन किया गया, जहां महानिदेशक समेत राष्ट्रीय अध्यक्ष सहकार भारती दीनानाथ ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केशव भदौरिया व अन्य गणमान्य का पारंपरिक संताल नृत्य से स्वागत किया गया. डीसी रामनिवास यादव वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी व अन्य गणमान्य ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया.

Also Read: झारखंड : सभी नगर निकाय के निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल खत्म, सीएम हेमंत सोरेन बोले- जल्द करायेंगे चुनाव

इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर नगर परिषद के अध्यक्ष एसएन यादव, प्रदेश महामंत्री सहकार भारती धनंजय कुमार सिंह, जिला संयोजक नमामि गंगे मनोज कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी राम प्रसाद, जिला संयोजक गंगा सहकार ग्राम भारती डॉ रणजीत कुमार सिंह, गंगा विचार मंच से धर्मेंद्र कुमार, रितेश झा प्रचार प्रसार मीडिया प्रभारी झारखंड राकेश चौधरी, रांची जिला अध्यक्ष एनएसएस एनसीसी के सदस्य, स्काउट गाइड के छात्र नेहरू युवा केंद्र के ग्रामीण व दूर-दराज के इलाकों से आये किसान मौजूद थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel