24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PHOTOS: धनबाद के लोयाबाद में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने काटा जमकर बवाल

दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई थीं. स्थिति नियंत्रित करने के लिए डीएसपी लाॅ एंड ऑर्डर, प्रशिक्षु डीएसपी अर्चना खलखो सहित जिला पुलिस बल मौजूद था. ग्रामीणों थाना पर पथराव कर दिया.

लोयाबाद : धनबाद जिले के लोयाबाद मोड़ पर मंगलवार की रात एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार कनकनी सात नंबर निवासी लखन भुइंया के 26 वर्षीय पुत्र रवि भुइंया की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को एसएनएमएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने चालक कपिल वाजपेई को हिरासत में ले लिया है. जानकारी दिये बिना शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिये जाने से परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. लोयाबाद थाना में जमकर हंगामा किया. चालक को सौंपने की मांग करते हुए थाना के सामने धनबाद-कतरास मार्ग को जाम कर दिया. थाना के समीप टायर जलाकर प्रदर्शन करने लगे. लोगों को नियंत्रित करने के लिए जोगता, तेतुलमारी, केंदुआडीह तथा पुटकी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम थी.

Undefined
Photos: धनबाद के लोयाबाद में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने काटा जमकर बवाल 8

दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई थीं. स्थिति नियंत्रित करने के लिए डीएसपी लाॅ एंड ऑर्डर, प्रशिक्षु डीएसपी अर्चना खलखो सहित जिला पुलिस बल मौजूद था. ग्रामीणों थाना पर पथराव कर दिया. पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने लगे. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर की मौजूदगी में पत्थरबाजी करने लगे. इस दौरान पुटकी की प्रशिक्षु डीएसपी अर्चना खलको के वाहन का शीश फोड़ दिया. पथराव में केंदुआ इंस्पेक्टर रामनारायण ठाकुर घायल हो गये. उसके बाद उग्र लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे कुछ ग्रामीण चोटिल हो गये. लोयाबाद थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने परिजनों को सीओ से बात भी करायी फिर भी वे नहीं माने. रात्रि 11 बजे ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी भी लोयाबाद थाना पहुंचे. वे अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर रहे थे.

Undefined
Photos: धनबाद के लोयाबाद में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने काटा जमकर बवाल 9
बारिश के पानी में फिसली बाइक ट्रक की चपेट में आयी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जेएच 10 बीटी 8293 नंबर की बाइक सवार लोयाबाद थाना से मोड़ की तरफ जा रहा था कि बारिश का पानी सड़क पर रहने के कारण बाइक फिसल कर सड़क पर गिर गयी. युवक संभल पाता इससे पहले विपरीत दिशा से एचआर 55 वाई 6436 नंबर के आ रहे ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया. ट्रक युवक को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया. ट्रक का पीछे का चक्का युवक के चेहरे पर चढ़ गया, जिससे चेहरा पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया. उसके बाद लोयाबाद थाना प्रभारी राजन कुमार राम मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में कर धनबाद भेज दिया. थाना पहुंची मृत युवक की पत्नी और बहन का रो-रो कर बुरा हाल था. युवक चेन्नई में काम करता था. स्थानीय लोगों ने बताया पानी पडने के बाद उक्त स्थान पर काफी फिसलन हो गयी थी. इस घटना से पहले तीन और बाइक सवार गिर चुके थे. ट्रक झरिया से बोरा लोड कर कानपुर जा रहा था.

Also Read: धनबाद : दोनों तालाबों का बहा दिया गया पानी, अब तक नहीं निकाली गयी गाद
Undefined
Photos: धनबाद के लोयाबाद में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने काटा जमकर बवाल 10
Undefined
Photos: धनबाद के लोयाबाद में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने काटा जमकर बवाल 11
Undefined
Photos: धनबाद के लोयाबाद में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने काटा जमकर बवाल 12
Undefined
Photos: धनबाद के लोयाबाद में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने काटा जमकर बवाल 13
Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel