22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: गोविंदपुर की बेटी अनीता कुमारी बिहार के समस्तीपुर में नगर परिषद की चेयरमैन बनी

ताजपुर नगर परिषद के चुनाव में अनिता कुमारी ने अपने 9 प्रतिद्वंद्वियों को पराजित कर अध्यक्ष का चुनाव जीता था. अनीता ने गोविंदपुर से ही अपनी शिक्षा हासिल की है. उन्होंने आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर से स्नातक तक की पढ़ाई की है.

Dhanbad News: झारखंड की एक बेटी बिहार के समस्तीपुर जिला में नगर परिषद की चेयरमैन बनी है. वह धनबाद जिला (Dhanbad District) के गोविंदपुर ऊपर बाजार (Gobindpur Upar Bazaar) निवासी बीसीसीएल से अवकाश प्राप्त अधिकारी सुदामा लाल भगत की बेटी हैं. इनका नाम अनीता कुमारी है, जो बिहार के समस्तीपुर जिला के ताजपुर नगर परिषद की चेयरमैन चुनी गयी हैं.

गोविंदपुर से अनीता कुमारी ने की है पढ़ाई

अनीता ने गोविंदपुर से ही अपनी शिक्षा हासिल की है. उन्होंने आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर से स्नातक तक की पढ़ाई की है. वह तीन बहनों में दूसरे नंबर पर हैं. उनके भाई डॉ सत्यनंदन भगत उत्तराखंड के नैनीताल, हल्द्वानी स्थित कॉलेज में प्राध्यापक हैं. झारखंड के धनबाद जिला में रहने वाली अनीता की शादी समस्तीपुर जिला के ताजपुर में रहने वाले व्यवसायी सतीश चौधरी से हुई है.

9 प्रतिद्वंद्वियों को अनीता ने किया पराजित

पिछले महीने ताजपुर नगर परिषद के चुनाव में अनिता कुमारी ने अपने 9 प्रतिद्वंद्वियों को पराजित कर अध्यक्ष का चुनाव जीता था. शुक्रवार को ताजपुर प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में नवगठित ताजपुर नगर परिषद की नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद अनीता कुमारी को अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी.

Also Read: Dhanbad News: अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर निरसा के शुभम कुमार कश्यप

गोविंदपुर में हर्ष का माहौल

अनीता कुमारी की इस उपलब्धि पर गोविंदपुर में हर्ष का माहौल है. जायसवाल भगत समाज गोविंदपुर की ओर से सुरेश कुमार भगत, राजेश जायसवाल, कुमारकांत जायसवाल, जितेश जायसवाल व अन्य ने खुशी जाहिर की है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel