21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद के स्कूलों ने परिवहन विभाग को बस व वैन की नहीं दी है कोई जानकारी

जिले में विभिन्न स्कूलों में संचालित स्कूल बस व वैन से संबंधित किसी तरह की जानकारी परिवहन विभाग को नहीं है. स्कूल बस व वैन किस नंबर का है, इसमें बच्चों की सुविधा के लिए क्या इंतजाम किये गये हैं, चालक कौन है आदि की जानकारी स्कूलों ने परिवहन विभाग को नहीं दी है.

Dhanbad News: जिले में विभिन्न स्कूलों में संचालित स्कूल बस व वैन से संबंधित किसी तरह की जानकारी परिवहन विभाग को नहीं है. स्कूल बस व वैन किस नंबर का है, इसमें बच्चों की सुविधा के लिए क्या इंतजाम किये गये हैं, चालक कौन है आदि की जानकारी स्कूलों ने परिवहन विभाग को नहीं दी है. ऐसे में बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है. हालांकि जिले में निजी स्कूलों में संचालित बस व वैन के संचालक की समुचित रिकॉर्ड होने का दावा प्रबंधन करता है. यह मुद्दा इसलिए जरूरी है, क्योंकि गुरुवार को सिंदरी डी-नोबिली की दो छात्राओं के अपहरण का प्रयास वैन संचालक ने किया था.

जानकारी देना स्कूल की जिम्मेदारी

जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि विद्यालय वाहन परिचालन अधिनियम के तहत स्कूलों में संचालित सभी बस व वैन की जानकारी विभाग को उपलब्ध करानी है. बस व वैन की समय-समय पर जांच विभाग करता है. धनबाद के सभी निजी स्कूलों को संचालित बस व वैन की सूची मांगी गयी है.

कई स्कूलों के पास खुद की बस व वैन नहीं

जिले में चल रहे कई निजी स्कूलों के पास खुद का बस व वैन नहीं है. ऐसे में अभिभावक निजी बस व वैन के जरिए अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं. बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावक सबसे ज्यादा वैन का इस्तेमाल करते है. कई अभिभावक ऐसे भी है जो, वैन चालक की समुचित जानकारी लेना मुनासिब नहीं समझते हैं.

लोगों को भी जागरूक होना होगा

सिंदरी डी-नोबिली की दो छात्राओं के साथ वैन संचालक द्वारा अपहरण के प्रयास की घटना आपके बच्चों के साथ न हो, इसे रोकने के लिए लोगों को भी जागरूक होना होगा. ऐसे में प्रभात खबर की अभिभावकों से अपील है कि जिस वैन से बच्चे को स्कूल भेजते हैं, उसके चालक की पूरी जानकारी रखे. वैन संचालक के घर का पता, आधार कार्ड अभिभावक के पास होनी चाहिए. लोगों को भी जागरूक रहना होगा कि जिस वैन या बस से बच्चे जाते हैं, उसपर नजर रखें.

प्रभात खबर की अपील

जिस बस व वैन से बच्चों को भेजते हैं स्कूल, उसके बारे में खुद भी रखें पूरी जानकारी

आपके बच्चों की सुरक्षा का है मामला

स्कूलों में संचालित बस व वैन के संबंध में काेई जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी है. जल्द ही सभी स्कूलों से संचालित बस व वैन की पूरी जानकारी ली जायेगी. समय-समय पर स्कूल बस व वेन की जांच की जायेगी.

राजेश कुमार, डीटीओ, धनबाद

अंगीभूत कॉलेजों में बीएड शिक्षकों का मानदेय 17 हजार रुपये बढ़ा

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय प्रशासन ने धनबाद व बोकारो के अंगीभूत कॉलेजों में संचालित बीएड कोर्स के शिक्षकों को दिवाली उपहार दिया है. विवि प्रशासन ने बीएड शिक्षकों के मानदेय में 17 हजार रुपये वृद्धि की. इन शिक्षकों को अब 40 हजार रुपये प्रति माह की जगह 57 हजार रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा. इस प्रस्ताव को विवि की वित्त समिति ने 27 सितंबर की बैठक में मंजूरी दी थी. इसके बाद विवि ने प्रशासन मानदेय में वृद्धि से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह वृद्धि एक अगस्त 2022 से प्रभावी होगी. इस बढ़ोतरी का लाभ धनबाद के एसएसएलएनटी महिला कॉलेज व आरएसपी कॉलेज समेत बोकारो के बीएस सिटी कॉलेज के 30 शिक्षकों को मिलेगा.

24 केंद्रों में होंगी यूजी सेमेस्टर दो की परीक्षाएं

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने यूजी सेमेस्टर दो सत्र 2021-24 की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है. धनबाद व बोकारो के कुल 24 केंद्रों में परीक्षा ली जायेगी. बता दें कि सेमेस्टर टू की परीक्षाएं पांच नवंबर से शुरू होंगी. इस बाबत परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल ने 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

Rahul Kumar
Rahul Kumar
Senior Journalist having more than 11 years of experience in print and digital journalism.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel