21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIT ISM धनबाद में कल से शुरू हो रहा टेक्समिन टेक एक्सो, माइनिंग को लेकर डेवलप तकनीकें होंगी प्रदर्शित

IIT ISM Dhanbad में कल से टेक्समिन टेक एक्सो 2022 शुरू हो रहा है. इस तीन दिवसीय टेक एक्सो का उद्घाटन मुख्य अतिथि व कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल करेंगे. यह जानकारी संस्थान के उपनिदेशक प्रो. धीरज कुमार ने दी.

IIT ISM Dhanbad में कल से टेक्समिन टेक एक्सो 2022 शुरू हो रहा है. इस तीन दिवसीय टेक एक्सो का उद्घाटन मुख्य अतिथि व कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल करेंगे. यह जानकारी संस्थान के उपनिदेशक प्रो. धीरज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि टेक एक्सो का आयोजन संस्थान के माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग की ओर से आयोजित टेक फेस्ट खनन 2022 के साथ किया जा रहा है. कोल इंडिया चेयरमैन यहां कोल इंडिया के सहयोग से बने इनोवेशन एंड इंक्यूवेशन सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे. टेक एक्सपो में टेक्समिन में इंक्यूवेटेड स्टार्टअप द्वारा खनन उद्योग की जरूरतों को ध्यान में रख विकसित की गयी 20 टेक्नोलॉजियों को भी प्रदर्शित किया जाएगा. साथ ही कोल इंडिया इनोवेशन एंड इंक्यूवेशन सेंटर में छात्रों द्वारा विकसित छह खनन तकनीक भी प्रदर्शित की जायेगी.

सीआइएल की ओर से वित्त प्रदत्त है सेंटर

प्रो. धीरज कुमार ने बताया कि कोल इंडिया इनोवेशन एंड इंक्यूवेशन सेंटर पूरी तरह से कोल इंडिया द्वारा फंडेड है. इसमें इनोवेशन टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के लिए कंपनी की ओर से फंड मुहैया कराया जाएगा. इसमें खनन क्षेत्र में कंपनी द्वारा समस्याएं दी जायेंगी. इसके समाधान के लिए कंपनी फंड मुहैया करायेगी. इसके लिए कंपनी के विशेषज्ञों के साथ आइआइटी आइएसएम के विशेषज्ञ मेंटरशिप देंगे. उत्पाद के विकसित होने पर इनकी मार्केटिंग टेक्समिन द्वारा की जाएगी.

पहली बार हो रहा एक्सपो का आयोजन

प्रो धीरज कुमार ने बताया कि संस्थान में पहली बार खनन क्षेत्र में टेक्समिन टेक एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने आइआइटी आइएसएम को माइनिंग के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी इनेवोशन हब घोषित किया है. देश भर में खनन उद्योग की जरूरतों को ध्यान में रख यहां इनोवेशन को बढ़ावा दिया जाता है. इससे जुड़ने वाले स्टार्टअप को टेक्समिन द्वारा अधिकतम एक करोड़ रुपये का फंड भी जाता है. बदले में कंपनी से टेक्समिन तीन से सात प्रतिशत तक हिस्सेदारी लेता है.

रंगारंग कार्यक्रम का भी होगा आयोजन

खनन के संबंध में जानकारी देते हुए संयोजिका सुदेशना ने बताया कि इस फेस्ट में प्रतिभागियों के लिए तकनीकी सत्र के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें म्यूजिकल नाइट के साथ के जाने-माने स्टैंडअप कमेडियन रजत चौहान भी आयेंगे. जानकारी देते हुए कोल इंडिया इनोवेशन एंड इंक्यूवेशन सेंटर के को-ऑर्डिनेटर प्रो आरके सिन्हा, टेक्समिन के सीइओ सूरज प्रकाश, खनन की संयोजिका सदेशना, जिमखाना के अध्यक्ष जय आनंद और मो. दानिश मौजूद थे.

खनन 2022 में 750 छात्र लेंगे हिस्सा

प्रो धीरज कुमार ने बताया कि कोल इंडिया चेयरमैन श्री अग्रवाल पेनमेन हॉल में खनन 2022 का भी उद्घाटन करेंगे. इसमें देश भर के विभिन्न संस्थानों के 750 छात्र हिस्सा लेंगे. इसमें आइआइटी खड़गपुर, आइआइटी बीएचयू, आइआइटी पटना, आइआइटी भुवनेश्वर, बीआइटी सिंदरी जैसे इंजीनियरिंग संस्थानों के छात्र हिस्सा लेंगे. प्रतिभागियों के लिए कोल इंडिया इनोवेशन एंड इंक्यूवेशन सेंटर की ओर से आठ घंटे की वर्कशॉप आयोजित कर खनन उद्योग की जरूरतों के लिए सेंसर बनाना सिखाया जा जायेगा. कोई प्रतिभागी सेंटर से जुड़कर तकनीक विकसित करना चाहेगा तो उसकी भी मदद की जाएगी.

Rahul Kumar
Rahul Kumar
Senior Journalist having more than 11 years of experience in print and digital journalism.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel