27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद के धनेश्वर ने जीता स्ट्रांग मैन ओपन पावर लिफ्टिंग पुरस्कार

प्रतियोगिता में धनबाद के धनेश्वर कुमार राय को स्ट्रांग मैन ओपन पावरलिफ्टिंग, मो रुस्तम आलम को सब जूनियर बेस्ट लिफ्टर (बेंच प्रेस) , दीपक गोप को सब जूनियर बेस्ट लिफ्टर (डेड लिफ्ट), नितेश राना को जूनियर बेस्ट लिफ्टर (बेंच प्रेस) का पुरस्कार मिला.

जीसीईटी सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल, धनबाद में आयोजित पावर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में धनबाद के धनेश्वर ने ट्रांग मैन ओपन पावर लिफ्टिंग पुरस्कार जीता. इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता एवं झारखंड की पावर लेडी सुजाता भगत, अंतरराष्ट्रीय कोच एवं निर्णायक अनंतो घोष, एशियन गोल्ड मेडलिस्ट जेडी राना, झारखंड पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष चुन्नू पांडेय, आयोजन सचिव सत्यम राय, जीतेंद्र तांती (जीतू), अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं एशियन गोल्ड मेडलिस्ट सौम्या सांची श्रीवास्तव, शिवेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, संजीव, ज्योति आदि थे.

पुरुष विजेताओं के नाम

प्रतियोगिता में धनबाद के धनेश्वर कुमार राय को स्ट्रांग मैन ओपन पावरलिफ्टिंग, मो रुस्तम आलम को सब जूनियर बेस्ट लिफ्टर (बेंच प्रेस) , दीपक गोप को सब जूनियर बेस्ट लिफ्टर (डेड लिफ्ट), नितेश राना को जूनियर बेस्ट लिफ्टर (बेंच प्रेस), इस्तियाक अंसारी को सीनियर बेस्ट लिफ्टर (बेंच प्रेस), आदित्य कुमार को जूनियर बेस्ट लिफ्टर (डेड लिफ्ट), धनेश्वर राय को सीनियर बेस्ट लिफ्टर (डेड लिफ्ट) का पुरस्कार मिला.

ओपन पावर लिफ्टिंग के विजेता

सुशील कुमार चौरसिया ( 53 केजी), उमर अलिदुल्लाह इमाम (59 केजी), धनेश्वर राय (66 किलो), रंजन कुमार पांडे (74 किलो), देवी चंद मरांडी ( 83 केजी), अनिल आशीष खालको (93 केजी), रितेश कुमार यादव (105 केजी), अमित कुमार (120 केजी) मो. शारिक (120 केजी) तथा सत्यम कुमार राय (120 केजी).

Also Read: IND vs NZ T20 Tickets: इंडिया-न्यूजीलैंड टी-20 में धनबाद से शामिल होंगे 500 से ज्यादा खेल प्रेमी
ओपन बेंच प्रेस

सुशील कुमार चौरसिया (53 केजी), महेंद्र महतो (66 केजी), इस्तियाक अंसारी (74 केजी), देवी चंद मरांडी ( 83 केजी), ईश्वर चंद्र राय (93 केजी), रितेश कुमार यादव ( 105 केजी) तथा मो. शाहिद (120 केजी).

ओपन डेड लिफ्टिंग

सुशील कुमार चोरसिया (53केजी), धनेश कुमार राय (66 केजी), रंजन कुमार पांडे (74 केजी), कमलेंदु महापात्रा (83केजी), ईश्वर चंद्र राय (93 केजी), अभिषेक सिंह( 105 केजी) तथा मो. शारिक (120 केजी).

सब जूनियर बेंच प्रेस

मो रुस्तम आलम (53केजी), अंकुश विश्वकर्मा (53 केजी) तथा हर्ष कुमार (66 केजी).

सब जूनियर डेड लिफ्टिंग

उदय कुमार हरि ( 53 केजी), मोहनलाल महतो (59केजी), दीपक गोप (66 केजी) तथा शक्ति कुमार हरि (74केजी).

जूनियर बेंच प्रेस

नितेश कुमार राना (66 केजी), नायर हुसैन(केजी),नितेश कुमार महतो (93 केजी) गुलाम रसूल (105 किग्रा).

जूनियर डेड लिफ्टिंग

आकाश रवानी (53केजी), अमन गिरि (59 केजी) नितेश कुमार राना (66 केजी), मो.रहमान(74केजी), आदित्य कुमार (83 केजी), और अमित कुमार (120 केजी).

जूनियर बेंच प्रेस

नितेश कुमार राना (66 केजी), नायर हुसैन (केजी), नितेश कुमार महतो (93 केजी), गुलाम रसूल (105 केजी).

जूनियर डेड लिफ्टिंग

आकाश रवानी (53केजी), अमन गिरि (59 केजी) नितेश कुमार राना (66 केजी), मो. रहमान (74केजी), आदित्य कुमार (83 केजी), और अमित कुमार (120 केजी).

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel