28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आगरा: यमुना में डूबे चार युवकों में से गोताखोरों ने दो के शव निकाले, अभियान जारी, शनिवार को हुआ था हादसा

आगरा में शनिवार को यमुना नदी में नहाते समय चार युवक डूब गए. ये युवक पूजा करने के लिए आगरा आए थे. इनमें से केवल एक को तैरना आता ​था. लेकिन, वह भी अपने तीन साथियों सहित नदी में डूब गया. गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद रविवार को दो शव बरामद कर लिए हैं. अन्य की भी तलाश जारी है.

Agra: आगरा में शनिवार को चार युवकों के यमुना नदी में डूबने के मामले में दो शव तलाश लिए गए हैं. ये युवक पूजा में शामिल होने आए थे और नदी में नहाते समय डूब गए. चारों की उम्र 18 से 20 साल के आसपास है.

युवकों के डूबने के बाद मौके पर मौजूद परिजनों में चीख पुकार मच गई. कई लोगों ने युवकों को बचाने की कोशिश की. लेकिन, उन्हें बचाया नहीं जा सका. इसके बाद से ही आगरा पुलिस की मौजूदगी में गोताखोर चारों युवकों के शवों को तलाशने में जुटे हुए थे. रविवार सुबह सबसे तुषार और कुछ देर बाद विष्णु नाम के युवक के शव नदी से निकालने में गोताखोरों को सफलता मिली. अन्य शवों की तलाश भी जारी है.

Undefined
आगरा: यमुना में डूबे चार युवकों में से गोताखोरों ने दो के शव निकाले, अभियान जारी, शनिवार को हुआ था हादसा 3

सदर बाजार थाना क्षेत्र के 15 क्वार्टर नौलखा निवासी सोनू, ऋतिक, तुषार, सचिन, पवन और विशाल थाना एत्मादुद्दौला हाथी घाट पर स्थित बुलाकी मंदिर में पूजा करने आए थे. यहां पर पवन और विशाल मंदिर में पूजा करने के लिए रुक गए. वहीं सोनू ऋतिक तुषार व सचिन नहाने के लिए पानी में उतर गए. यमुना नदी में नहाते हुए चारों युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे.

Also Read: प्रयागराज: युवक की सड़क पर गोली मारकर हत्या, स्मैक के कारोबार से जुड़े हैं आरोपी, जानें मामला

बताया जा रहा है कि चारों युवक में से केवल ऋतिक तैरना जानता था. वह तैर कर बाहर निकलने लगा. इस दौरान तीन अन्य दोस्त उसके पैर से लटक कर बचने के संघर्ष में जुट गए. लेकिन, इस दौरान रितिक भी बाहर नहीं निकल पाया और वह भी डूब गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की. लेकिन, उन्हें सफलता प्राप्त नहीं हुई.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोर लगातार चारों डूबे हुए युवकों के शव को तलाशने में जुटे हुए थे. देर शाम तक यह तलाश जारी रही और रविवार सुबह होते ही फिर से गोताखोर तलाश में जुट गए. वहीं गोताखोरों ने सफलता प्राप्त करते हुए तुषार और विष्णु के शव बरामद कर लिए हैं. वहीं दो अन्य सचिन व रितिक के शव को गोताखोर तलाशने में जुटे हुए हैं. युवकों की मौत के बाद से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel