23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Diwali 2021: दीपावली के दिन राशि अनुसार करें लक्ष्मी पूजा, ये हैं सबसे शुभ मुहूर्त

दीपावली दीपों का उत्सव है इस दिन मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा की जाती है. मान्यता है कि सच्चे मन और आस्था के साथ इस दिन पूजा करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस दिन राशि के अनुसार आप लक्ष्मी पूजा कर मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं.

दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा का सर्वोत्तम मुहूर्त प्रदोष काल में होता है. प्रदोष काल में अमावस्या पर लक्ष्मी पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन अपनी राशि अनुसार पूजा में क्या विशेष करें जानने के लिए पढ़ें.

मेष राशि : इस राशि के स्वामी मंगल हैं. इस राशि के लोग माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें.

वृषभ राशि : दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा के दौरान माता की आरती के साथ ही माता के मंत्र ‘ओम महालक्ष्म्यै नम:’ मंत्र का यथासंभव जप करें.

मिथुन राशि : मिथुन राशि के लोग दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश महायंत्र की पूजा करके इसे धारण करें या इसे अपने दफ्तर या तिजोरी में इसे रखें.

कर्क राशि : दिवाली के दिन कर्क राशि के लोग माता लक्ष्मी को कमल का फूल चढ़ाएं. कमल का फूल न होने पर लाल रंग का कोई पुष्प अर्पित करें.

सिंह राशि : सिंह राशि के लोग धन की प्राप्ति के लिए दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश की नई मूर्ति खरीदें. इसे पूजा स्थल पर स्थापित कर पूजा करें.

कन्या राशि : इस राशि के लोग लक्ष्मी को पान और मिठाई का भोग लगाएं. पूजा के अंत में लक्ष्मी आरती करें.

तुला : तुला राशि के लोग लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए माता लक्ष्मी को गुलाबी रंग के वस्त्र और गुलाबी फूल चढ़ाएं.

वृश्चिक राशि : इस राशि के लोग लक्ष्मी यंत्र को पूजा स्थल पर स्थापित करें. मां को लाल फूल और अनार का फल अर्पित करें.

धनु राशि : इस राशि के जातक धनलाभ के लिए दीपावली के दिन पान के पत्ते पर रोली से श्री लिख कर पूजा स्थान पर रखें और इसकी रोज पूजा करें. मान्यता है.

Also Read: Diwali Lakshmi aarti: लक्ष्मी आरती में नहीं बजाये जाते हैं शंख और घंटी, यहां पढ़ें मां लक्ष्मी की संपूर्ण आरती

मकर राशि : मकर राशि के जातक दीपावली पर शनि व मंगल यंत्र अभिमंत्रित कर घर के मंदिर में एक वर्ष के लिए स्थापित करें. रोजाना पूजा करने से मां लक्ष्मी की कृपा मिलेगी.

कुंभ राशि : कुंभ राशि के लोगों दीपावली पर गुरु यंत्र

अभिमंत्रित कर घर के मंदिर में एक वर्ष के लिए स्थापित करें. रोजना इसके दर्शन व पूजन करें मां लक्ष्मी की कृपा मिलेगी.

मीन राशि : इस राशि के लोग अपने घर के पूजा स्थल में माता लक्ष्मी की ऐसी प्रतिमा या तस्वीर लगाएं जिसमें उनके दोनों ओर हाथी हों. माता को गुलाब का फूल अर्पित करें. इससे जीवन में सफलता मिलेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel