22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bareilly Road Accident: शहर में दिवाली के दिन हुए सड़क हादसों में 5 घरों के बुझे चिराग, छात्र समेत 6 की मौत

बरेली में दिवाली के दिन हुए सड़क हादसों में 5 घरों के 6 चिराग बुझ गए. इससे मृतक परिवारों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही आरोपी वाहनों की तलाश शुरू कर दी है.

यूपी के बरेली में दिवाली के दिन हुए सड़क हादसों में 5 घरों के 6 चिराग बुझ गए. इससे मृतक परिवारों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही आरोपी वाहनों की तलाश शुरू कर दी है. बरेली देहात के बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव छगनडांडी निवासी छेदालाल (55 वर्ष) की रविवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई. सोमवार को उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया. रिश्तेदारों ने बताया कि रविवार को बाजार से दिवाली का सामन लेकर पत्नी रामवती के साथ बाइक से बाजार से घर लौट रहे थे. इसी दौरान लभेड़ा के पास दूसरी बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इसमें छेदालाल की मौके ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप घायल हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घायल को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया.

इसके अलावा भमोरा थाना क्षेत्र आलमपुर जाफराबाद गांव निवासी लालाराम (40 वर्ष) की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक के भतीजे बंटू ने बताया कि चाचा लालाराम बरेली की एक कोरियर कंपनी की गाड़ी में ड्राइवर के तौर पर काम करते थे. रविवार रात काम निपटाकर टेंपो से घर लौट रहे थे. बरेली से आलमपुर जाफराबाद आते समय चौबारी के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनके टेंपो में टक्कर मार दी. उनकी मौत हो गई. इसके अलावा अन्य हादसों में दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए. उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Also Read: UP News: बरेली जंक्शन पर अवध असम एक्सप्रेस में लगी आग, ट्रेन से कूदे पैसेंजर, जानें पूरा मामला
बाइक में आग लगने से 2 छात्रों की मौत

बरेली में नैनीताल हाइवे पर दर्दनाक हादसे में दो छात्रों की जिंदा जलकर मौत हो गई. बाइक से आ रहे दो छात्रों की अज्ञात वाहन से टक्कर होने के बाद बाइक में आग लग गई. जिससे दोनों छात्र बुरी तरह झुलस गए. अस्पताल में दोनो छात्रों की मौत हो गई. दोनो छात्र बी फार्मा की पढ़ाई कर रहे थे. बरेली के थाना शाही क्षेत्र के अमोर गांव निवासी रूपेश गंगवार के परिजन मुनीष कुमार ने बताया कि रूपेश गंगवार (17 वर्ष), फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव निवासी फुफेरे भाई अंकित गंगवार (21 वर्ष) के साथ बाइक से नवाबगंज से दावत खाकर भोजीपुरा आ रहे थे. रास्ते मे अटामांडा बजरंग ढाबा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बाइक में आग लग गई. अंकित गंगवार और रूपेश गंगवार दोनों गम्भीर रूप से जल गए. इसमें अंकित गंगवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. रूपेश गंभीर रूप से जल गया. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. रूपेश की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

इलाज के दौरान दो भाइयों की मौत

बरेली मंडल के शाहजहांपुर जनपद के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के जरीननगर गांव निवासी दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक रतनपाल (28 वर्ष), और रामनपाल (25 वर्ष) की सड़क हादसे में मौत हो गई. पिता सूरजपाल ने बताया कि उनके दोनों बेटे दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते थे. दिल्ली से काम करके दोनों बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान बरेली के फरीदपुर के पास बाइक अनियंत्रण होकर फिसल गई. इससे दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel