24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमडीएम ऑडिट के नाम पर टीचर्स को न करें परेशान, खरसावां में अन्य मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने कही ये बात

खरसावां में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का जिला स्तरीय मिलन सह सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इस सम्मेलन में जहां शिक्षकों को मध्याह्न भोजन के ऑडिट के नाम पर परेशान नहीं करने की मांग की गयी, वहीं लंबित मांगों को जल्द पूरा करने पर भी जोर दिया गया.

सरायकेला-खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : खरसावां के आकर्षणी गेस्ट हाउस में रविवार को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का जिला स्तरीय मिलन सह सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इस मौके पर शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. साथ ही एकजुट होकर अपने लंबित मांगों को पूरा करने पर भी चर्चा की गयी. कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से शिक्षकों के लंबित प्रोन्नति के मामले का समाधान करने, शिक्षकों के लिए अन्य सरकारी कर्मियों की तरह समयावधि में प्रोन्नति, वेतन अपग्रेडेशन समेत एमएसीपी लागू करने, शिक्षकों को उनके सुविधा अनुसार ट्रांसफर-पोस्टिंग समेत अन्य की मांग की गयी.

सम्मेलन में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का जिला स्तरीय मिलन समारोह में मुख्य रूप से अंतर जिला स्थानांतरण नियमावली में सुधार करते हुए इसे अविलंब लागू करने, शिक्षकों की सेवा संपुष्टि को जल्द निष्पादित करने, शिक्षकों के रिक्त पदों पर अविलंब नियुक्ति करने, सभी विद्यालयों में प्रधान अध्यापक पद पर शिक्षकों को प्रोन्नति देते हुए पदस्थापना करने, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, स्कूली बच्चों के लिए संचालित बच्चों के मध्याह्न भोजन के खाद्यान्न को स्कूल तक पहुंचाने की व्यवस्था करने, मध्याह्न भोजन के ऑडिट के नाम पर शिक्षकों को परेशान नहीं करने, शिक्षा विभाग में एनजीओ का हस्तक्षेप बंद करने की मांग की गयी. शिक्षकों के लंबित प्रोन्नति के मामले का समाधान करना मुख्य है.

जिला के सेवानिवृत शिक्षकों को किया गया सम्मानित

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का जिला स्तरीय मिलन सह सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में जिला के विभिन्न प्रखंडों से आये सेवा निवृत शिक्षकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रुप से सेवानिवृत शिक्षक त्रिलोचन महतो, सालांती पुरती, मंजुलता मिश्र, चंद्रावती सोय, नुकी महतो, प्रदीप कुमार दास, कमल लोचन मंडल, अरुण कुमार बेज, विरोजा पति, सुखदेव महतो, किशुन मुर्मू, कुंवर सिंह हाईबुरु, प्रकाश महतो, सुनीता कुजुर, स्निग्धा दत्त, सूर्या महतो, शिवाजी, प्रभात साव, लक्ष्मीकांत महतो, रमेश कुमार कवि, दीनबंधु महतो, त्रिलोचन महतो, सावित्री देवी, बासुदेव महतो, वैद्यनाथ सोरेन, सालोंति पुरती, वीर सिंह देवगम, प्रकाश चंद्र महतो, सूर्या महतो, सुराय हांसदा, जयनाथ महतो आदि को शोल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

Also Read: Union Budget 2023: झारखंड के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करे केंद्र सरकार, टैक्स स्लैब्स को भी बढ़ाये- चेंबर

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इस सम्मलेन का संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, प्रदेश महासचिव निखिल मंडल, जिला संरक्षक सुधीर चंद्र महाकुड़, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका संध्या प्रधान, संघ के जिलाध्यक्ष अमित महतो, महासचिव मानिक हांसदा, पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष अरुण कुमार, लातेहार जिलाध्यक्ष विजय सिंह सहित अन्य ने दीप प्रज्जवलित कर इसका उद्घाटन किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य कार्यकारिणी सदस्य सपन मुंडा, जिला उपाध्यक्ष अजीत गोराई, खरसावां प्रखंड अध्यक्ष दिनेश महतो, उपाध्यक्ष सरोज आचार्य, महासचिव मुकेश षाडंगी, विनोद मंडल, श्रवण महतो, नरेश मंडल, सारंग प्रधान, कपिलदेव महतो, आदित्य मंडल, तरुण सिंह, विरोजा पति समेत जिला के प्रखंडों से संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार षाड़ंगी ने किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel