22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डोंबारी बुरू में शहादत दिवस समारोह, जल, जंगल, जमीन व आदिवासियों पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और डोंबारी बुरू के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के लिए अटल बिहारी वाजपेयी के समय आदिवासी मंत्रालय का गठन किया गया था.

खूंटी, चंदन कुमार : केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने सोमवार को डोंबारी बुरू में आयोजित शहादत दिवस समारोह में कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने यहां के आदिवासियों, जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए जन्म लिया था. उनके संघर्ष से संस्कृति, जल, जंगल, जमीन बचाने के लिए शेड्यूल एरिया का कानून बना. हम पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में हैं. हमारे पूर्वजों और बिरसा मुंडा ने जमीन बचाने के लिए लड़ाई लड़ी. अब हमारे समाज के ही लोग जमीन बेच रहे हैं, जबकि जमीन बचाने के लिए कानून बनाया गया है. राज्य सरकार को उन कानूनों को लागू करने के लिए कार्य करना चाहिये. आदिवासियों के हक-अधिकार में हस्तक्षेप नहीं होना चाहिये. पदाधिकारी भी इस बात का ध्यान रखें कि आदिवासियों की परंपरा और सम्मान पर हमला नहीं हो.

आदिवासियों की रक्षा के लिए किए जा रहे कई प्रयास

केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और डोंबारी बुरू के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के लिए अटल बिहारी वाजपेयी के समय आदिवासी मंत्रालय का गठन किया गया था. बिरसा मुंडा की धरती से चुने गये जनप्रतिनिधि को आज वह मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है. आजादी के इतने वर्षों बाद भगवान बिरसा मुंडा को ऐसा सम्मान मिल रहा है. फॉरेस्ट राइट एक्ट आदिवासियों के लिए है. इसका लाभ उन तक पहुंचे. आदिवासी समाज के शिक्षा के लिए उनके मंत्रालय से 740 आवासीय विद्यालय खोले जा रहे हैं.

विकास के लिए अपने बच्चों को शिक्षा दें

खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का आशीर्वाद लिये बिना कोई कार्य सफल नहीं होता है. डोंबारी बुरू में कई लोगों ने बलिदान दिया. अंग्रेजों ने 400 से 450 आदिवासियों को मार डाला था. बिरसा मुंडा की कहानी को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विकास के लिए लोग अपने बच्चों को शिक्षा दें.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

डोंबारी बुरू में आयोजित शहादत दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा और विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने ढोल लेकर लोगों के साथ अखड़ा में नृत्य किया. इससे पहले विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने भी बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस क्रम में केंद्रीय मंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा के अनुयायी बिरसाइतों से मुलाकात की और उनके मांगें सुनीं. मौके पर मुख्य रूप से एसडीओ अनिकेत सचान, नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पाहन, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो, बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह, सीओ मोनिया लता, सुरजू हस्सा सहित अन्य उपस्थित थे.

Also Read: Millets For Health: हेल्दी रहना है, तो भोजन में शामिल करें मिलेट्स, फायदे बता रहे हैं BAU के वैज्ञानिक

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel