30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहिबगंज : जेसीबी से दर्जनों घर ढाहे, फोरलेन की जमीन से हटाया अतिक्रमण

रैयतों का कहना है कि मकान का मुआवजा मिल गया. इस कारण मकान हटा चुके हैं. पर जमीन का मुआवजा नहीं मिला है. सड़क निर्माण किया जा रहा है. आखिर समय से मुआवजा का भुगतान क्यों नहीं किया जा रहा है.

साहिबगंज : एनएचआइ की ओर से फोरलेन सड़क निर्माण में अधिग्रहण किये गये भूमि व मकान का मुआवजा प्राप्त करने के बावजूद मकान नहीं हटने वाले रैयतों के विरुद्ध शुक्रवार को अनुमंडल प्रशासन की ओर से अभियान चलाकर कार्रवाई की गयी. एसडीओ रौशन कुमार साह के नेतृत्व में एनएचआइ के अभियंता, अंचल कार्यालय के कर्मी, पुलिस पदाधिकारी व वज्र वाहन के साथ अतिरिक्त पुलिस वालों की मौजूदगी में थाना क्षेत्र के लखीपुर से जामनगर तक जेसीबी से मकान को तोड़ कर हटाया गया. कार्रवाई चली. इधर, प्रशासन की कार्रवाई को देख अन्य रैयत स्वयं भी मकान को तोड़ते हुए दिखे. मकान रहने के कारण कार्य कर रही एजेंसी को निर्माण में बाधा उत्पन्न हो रही थी. बीते 13 दिसंबर को अनुमंडल कार्यालय में संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक कर एक दिन का समय देते हुए माइकिंग करने के बाद कार्रवाई की गयी. एसडीओ ने कहा कि राजमहल व उधवा अंचल क्षेत्र अंतर्गत मकान नहीं हटाने वाले रैयतों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी. मौके पर उधवा सीओ विशाल कुमार पांडे, थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल, महिला थाना प्रभारी फुलजेंसिया टोप्नो, प्रभारी अंचल निरीक्षक ऋषितोश झा, राजस्व कर्मचारी अयोध्या प्रसाद, कनीय अभियंता विनोद मंडल, एसआइ अखिलेश सिंह, एएसआइ प्रमोद गुप्ता व अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.

राजस्व कर्मचारी पर नाराज हुए एसडीओ.

कार्रवाई करने के दौरान कुछ रैयत एसडीओ से शिकायत की कि उन्हें जमीन का मुआवजा नहीं मिला है. इस पर मौजूद राजस्व कर्मचारी से जानकारी प्राप्त किया तो रकवा में भूल सुधार की बात कही गयी. एसडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि रैयतों के कार्य को त्वरित निष्पादन करें. ताकि फोरलेन सड़क निर्माण में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हो सके.

जमीन का मुआवजा नहीं मिलने पर रैयत दिखे निराश

अंचल क्षेत्र के जामनगर में पांच से छह रैयतों को फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में जमीन अधिग्रहण होने के बावजूद मुआवजा नहीं मिला है. इस कारण काफी निराश हैं. रैयतों का कहना है कि मकान का मुआवजा मिल गया. इस कारण मकान हटा चुके हैं. पर जमीन का मुआवजा नहीं मिला है. सड़क निर्माण किया जा रहा है. आखिर समय से मुआवजा का भुगतान क्यों नहीं किया जा रहा है. कर्मचारियों द्वारा समय से आवश्यक पहल नहीं किए जाने के कारण काफी निराश हैं. कार्रवाई के लिए पहुंचे एसडीओ के समक्ष भी रैयतों ने भुगतान की गुहार लगायी.

क्या कहते हैं रैयत

कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बावजूद जमीन का मुआवजा नहीं दिया गया है. मुआवजा के लिए कार्य रोकने का प्रयास किया गया, तो प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गयी.

सुभाष कर्मकार, जामनगर

जमीन का मुआवजा के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. पर संबंधित कर्मचारी त्वरित निष्पादन नहीं कर रहा है. मुआवजा मिले तो नयी जगह पर मकान बनायेंगे.

छाया देवी, जामनगर

बाधा उत्पन्न करने पर 25 के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई

अंचल क्षेत्र के जामनगर लखीपुर में फोरलेन चौड़ीकरण कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले को लेकर अंचलाधिकारी ने 25 लोगों के विरुद्ध अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय से धारा 107 की कार्रवाई की है. संबंधित लोगों पर कार्य में बाधा उत्पन्न कराने का आरोप है. इस कारण तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गयी. अप्रिय घटना घटना व शांति भंग होने की आशंका को देखते हुए कार्रवाई की गयी है. न्यायालय की ओर से आरिफुल कदर, रेजाऊल शेख, नसीमा बीबी, तोहमीना बीबी, जब्दुल शेख, मो हारुन रशीद, तसरुद्दीन शेख, सुभाष कर्मकार, प्रशांत कर्मकार, योगमाया देवी, प्रभाष कर्मकार, जागेश्वर देवी, सोनल घोष, दिलीप मंडल, मो याकूब, नुरुल हक, समाउल शेख, नदिरा बीबी, हनीफ शेख, रहीम शेख, अजीमुद्दीन विश्वास, लुतफुल हक, नसीम शेख, साबिर शेख व इस्माइल शेख के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई करते हुए 18 को अनुमंडल दंडाधिकारी के कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है.

Also Read: साहिबगंज : फोरलेन का मुआवजा लेकर मकान नहीं गिराया तो रैयतों पर कार्रवाई तय

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel