25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉ भीमराव अंबेडकर विवि के दीक्षांत समारोह में लग सकता है आचार संहिता का ग्रहण, मंत्री के आगमन में असमंजस

डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय का 88 वा दीक्षांत समारोह की तैयारी जोरो पर चल रही है. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर आंसू रानी ने इसके संबंध में एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल मौजूद रहेंगी.

आगरा. डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय का 88 वा दीक्षांत समारोह 13 अप्रैल को खंदारी कैंपस के शिवाजी मंडपम में आयोजित की जा रही है. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर आंसू रानी ने इसके संबंध में एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि करीब 139862 डिग्रियां विद्यार्थियों को प्रदान की जाएंगी. इसके साथ ही 123 रजत और गोल्ड मेडल बच्चों को प्रदान किए जा रहे हैं. जिसमें इस बार मेडिकल की छात्रा हुमा जाफर गोल्डन गर्ल बनी है. उन्हें 11 मेडल प्रदान किए जाएंगे. कुलपति प्रोफेसर आशू रानी ने बताया कि दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल मौजूद रहेंगी. उनका कार्यक्रम तय हो गया है.

इन्हें दिये जाएंगे मेडल

वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर एमएम सालुंखे मौजूद रहेंगे. कुलपति प्रोफेसर आशु रानी ने बताया कि दीक्षांत समारोह में डॉक्टर ऑफ लिटरेचर, डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी, पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स, अंडर ग्रेजुएशन कोर्स, प्रोफेशनल कोर्स और रेजिडेंशियल विंग कोर्स के 139862 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जा रही हैं. वहीं उन्होंने बताया कि मेडल पाने वाले विद्यार्थियों में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के 47, अंडर ग्रेजुएशन कोर्स के 27, प्रोफेशनल कोर्स के 49, रेजिडेंशियल कोर्स के 23 विद्यार्थी शामिल हैं. जिसमें 26 छात्र और 97 छात्राएं हैं.

दीक्षांत समारोह का रिहर्सल जारी

कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय को भी निमंत्रण भेजा गया है. लेकिन, आचार संहिता लागू होने के चलते उनका आगमन अभी पूर्ण रूप से तय नहीं हो पाया है. हालांकि बताया जा रहा है कि वह चुनाव आयोग से स्पेशल इजाजत लेकर कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड भी जारी किया गया है. जिसमें छात्रों को धोती कुर्ता और छात्राओं को रेड बॉर्डर की सफेद साड़ी पहनकर मौजूद रहना है. वहीं 12 अप्रैल को दीक्षांत समारोह का रिहर्सल किया जाएगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel