25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉ. गौरव सिंह मर्डर: हत्या के बाद एयरफोर्स सार्जेंट ने घर में जलाए थे खून से सने कपड़े, पत्नी ने किया खुलासा

यूपीः कानपुर में डेंटल सर्जन डॉ. गौरव प्रताप का कत्ल करने वाले सार्जेंट मुदित श्रीवास्तव को अपने किए पर बिल्कुल पछतावा नहीं है. मुदित ने पूछताछ के दौरान बताया कि गौरव को डेढ़-दो महीने पहले ही पता चल चुका था कि उनकी पत्नी से मेरा अवैध संबंध हैं. इसे लेकर वह बदल से गए थे.

यूपीः कानपुर में मंगलवार की रात को डेंटल सर्जन डॉ. गौरव प्रताप का कत्ल करने वाले सार्जेंट मुदित श्रीवास्तव को अपने किए पर बिल्कुल पछतावा नहीं है. पुलिस हिरासत में भी उसके चेहरे पर कोई डर नहीं दिखा. कस्टडी में उससे पूछताछ की गई तो खुलकर घटना के बारे में बताया. मुदित ने पूछताछ के दौरान बताया कि गौरव को डेढ़-दो महीने पहले ही पता चल चुका था कि उनकी पत्नी से मेरा अवैध संबंध है. इसे लेकर वह बदल से गए थे. कभी-कभी वह मेरे ऊपर चिल्लाते तो कई बार कमेंट भी कर देते थे. तब से सार्जेंट को शक होने लगा था कि डॉ. गौरव कभी भी उसे मौत के घाट उतार सकते हैं. इसलिए उसने पहले ही डॉ. को मौत के घाट उतार दिया.

डॉक्टर ने उठा लिया था पहले चाकू

पुलिस की पूछताछ के दौरान मुदित श्रीवास्तव ने बताया कि 13 मार्च को डॉ. गौरव उसके घर पर शाम पांच के करीब पहुंचे थे. वह पहले से शराब पीये हुए थे और मेरे घर में आने के बाद भी उन्होंने और शराब पी थी. मुदित ने बताया वह रसोई में हाथ धोने के लिए गया था. तभी पीछे से डॉक्टर आया और उसने चाकू उठा लिया. आरोपित ने कहा कि डॉक्टर की तरफ देखा और पूछा कि क्या हो गया. इस पर डॉक्टर ने चाकू रख दिया और कहा आओ बाहर चलकर शराब पीते हैं.

मुदित ने घर में जलाए गौरव के कपड़े 

डॉ. गौरव सिंह की पत्नी प्रियंका ने पोस्टमार्टम हाउस में खुलासा किया है. उसने कहा कि मुदित ने उनके पति के कपड़े अपने घर पर जलाए थे. उन्होंने घर से कुछ टुकड़े उठा लिए थे. प्रियंका के इस खुलासे के साथ ही इस घटना को लेकर कई सवाल भी खड़े हो गए हैं. इस पर पुलिस अफसरों का कहना है कि डॉ. की पत्नी प्रियंका से इस संबंध में पूछताछ की जाएगी. जबकि प्रियंका का कहना है कि 13 मार्च की रात को मुदित से पहली बार बात हुई. उन्होंने लगभग 13 बार उसे फोन किया, मगर उसने उठाया नहीं. उसके बाद वह बहन दीपिका की स्कूटी पर बैठकर मुदित के अहिरवां स्थित घर पहुंची थी.

Also Read: यूपीः रांची से राजस्थान जा रही 30 क्विंटल अफीम कानपुर में बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार, तलाश जारी
डॉ. की पत्नी प्रियंका ने किया खुलासा

प्रियंका के मुताबिक जब वह मुदित के घर मे अंदर गई थी तो धुआं ही धुआं था. अजीब सी महक आ रही थी. मुदित ने उन्हें देखते ही कहा कि भाभी पत्नी और बच्चे लखनऊ गए हैं, तो घर की सफाई कर रहा था. कई मरी हुई छिपकली और चूहे निकले हैं तो उन्हीं को जलाया है. उसने राख को एक काली पॉलीथिन में भरा था. प्रियंका के मुताबिक पीछे से गौरव के कपड़े के कुछ टुकड़े उसे मिले जो उन्होंने उठा लिए.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel