26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dream Girl 2 बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी या फिर फ्लॉप? KRK ने की भविष्यवाणी, बोले- आदिपुरुष के जैसे राज…

केआरके ने ट्वीट कर लिखा, डायरेक्टर ओम राउत अपनी फिल्म #ADIPURUSH की रिलीज से पहले किसी का फोन नहीं उठा रहे थे और अब फिल्म रिलीज होने के बाद बॉलीवुड में कोई भी उनका फोन नहीं उठा रहा है. निर्देशक राज शांडिल्य के साथ भी उनकी फिल्म #DreamGirl2 रिलीज होने के बाद ऐसा

साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने शुरुआत में दर्शकों के बीच काफी उत्साह जगाया था. हालांकि, निर्देशक ओम राउत द्वारा निर्देशित यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खड़ी नहीं उतर पाई, जिसके बाद इसे बैन करने की मांग उठने लगी. कई यूजर्स ने आदिपुरुष के डायलॉग्स और सीन्स पर जमकर बवाल मचाया था. अब केआरके ने भी ओम राउत की फिल्म का जमकर मजाक उड़ाया है.

केआरके ने ओम राउत पर साधा निशाना

खुद को फेमस क्रिटिक्स बताने वाले कमाल रशिद खान उर्फ केआरके को अक्सर बॉलीवुड फिल्मों, एक्टर, एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ पर कमेंट करते देखा जाता है. वह ट्विटर पर ट्वीट कर बताते रहते हैं कि फिल्म में क्या कमी है, आने वाली फिल्म फ्लॉप होगी या फिर हिट होगी. अब केआरके ने आदिपुरुष फिल्म की विफलता को लेकर ओम राउत पर जमकर निशाना साधा है. केआरके ने ट्वीट कर लिखा, डायरेक्टर ओम राउत अपनी फिल्म #ADIPURUSH की रिलीज से पहले किसी का फोन नहीं उठा रहे थे और अब फिल्म रिलीज होने के बाद बॉलीवुड में कोई भी उनका फोन नहीं उठा रहा है. निर्देशक राज शांडिल्य के साथ भी उनकी फिल्म #DreamGirl2 रिलीज होने के बाद ऐसा ही होगा!

ड्रीम गर्ल 2 को लेकर केआरके ने की भविष्यवाणी

इसके साथ केआरके ने निर्देशक राज शांडिल्य का भी मजाक उड़ाया है. उन्होंने ये भविष्यवाणी की है कि आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होगी. एक इंटरव्यू में राज शांडिल्य ने कहा कि ”यह पहले वाले की तुलना में पूरी तरह से अलग कहानी है. हमारे पास ऑरिजनल फिल्म के एक या दो कैरेक्टर ही सीक्वल में हैं, लेकिन बाकी सब कुछ पूरी तरह से अलग है. ड्रीम गर्ल 2 दोगुनी मस्ती और हंसी का वादा करती है”. उन्होंने आगे कहा, ”फिल्म को एक लाइन में बयां करना मुश्किल है, क्योंकि इसमें बहुत सारे किरदार हैं. मैंने 2020-2021 में ड्रीम गर्ल 2 लिखना समाप्त कर दिया था, लेकिन सभी को साथ लाने में थोड़ा समय लगा. यह सीक्वल नहीं है, जहां कोई कहानी को आगे ले जाता है, ड्रीम गर्ल 2 फ्रेंचाइजी का एक हिस्सा है और पूरी तरह से अलग कहानी है”.

फिल्म ड्रीम गर्ल 2 कब होगी रिलीज?

आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 इस साल 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया था. जिसमें इस बार आयुष्मान खुराना का किरदार पूजा ‘भाईजान’ सलमान खान से बात करती दिख रही है. पूजा फोन पर बात करते हुए कहती है, ‘हैलो मैं पूजा बोल रही हूं, आप कौन?’ फिर दूसरे साइड से आवाज आती है, ‘मैं बोल रहा हूं.’ इसपर पूजा कहती हैं कि ओह भाई जान… ईद नहीं आई तुम आ गए.’ फिर आवाज आती है, भाई मैं दूसरों के लिए हूं…तुम्हारे लिए सिर्फ जान हूं. अब तक कुंवारा हूं. तुम्हारे चक्कर में जरा सी भी शादी नहीं की मैंने.

Also Read: Gadar 2: 21 साल बाद फिर से सनी देओल संग काम करने पर अमीषा पटेल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- तारा सिंह और सकीना को…

आदिपुरुष के बारे में सब कुछ

ओम राउत द्वारा लिखित और निर्देशित, आदिपुरुष वाल्मिकी की रामायण पर आधारित एक पौराणिक एक्शन फिल्म है. यह फिल्म, जिसे हिंदी और तेलुगु में एक साथ शूट किया गया था, 500 करोड़ रुपये के विशाल बजट पर बनाई गई थी. फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं. जहां प्रभास ने राघव की भूमिका निभाई, वहीं कृति सेनन और सैफ अली खान को जानकी और लंकेश के रूप में देखा गया. सनी सिंह और देवदत्त नागे भी सहायक कलाकारों का हिस्सा थे.

आदिपुरुष के डायलॉग को लेकर मचा था बवाल

‘आदिपुरुष’ की रिलीज के बाद फिल्म देखने वालों ने सोशल मीडिया पर फिल्म में इस्तेमाल किए गए विवादास्पद संवादों को लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया. फिल्म में सबसे विवादास्पद डायलॉग, कपड़ा तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरी बाप की दर्शकों को लगा. इसके अलावा, जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा, उनकी लंका लगाएंगे” और रघुपति राघव राजा राम बोल और अपनी जान बचा ले वरना आज खड़ा है कल लेटा हुआ मिलेगा जैसे डायलॉग पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई. हालांकि काफी विवाद होने के बाद फिल्म के संवाद बदले गए थे.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी ने शो के नये प्रोमो और स्टारकास्ट पर तोड़ी चुप्पी, कहा- चलना होगा तो…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel