24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dream Girl 2 में कास्ट नहीं किये जाने पर नुसरत भरूचा का छलका दर्द, कहा- मेरे दिल के बहुत करीब लेकिन…

ड्रीम गर्ल 2 में कास्ट नहीं किये जाने पर आयुष्मान खुराना ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि पहले तो बहुत बुरा लगा, लेकिन मैं फिल्म के लिए शुभकामनाएं देती हूं और मैं उनके लिए चीयर करने जा रहा हूं, फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख रही हूं और उम्मीद करती हूं कि फिल्म 200-300 करोड़ से अधिक कमा लेगी.

साल 2019 में आई कॉमेडी फिल्म ड्रीम गर्ल लगभग सभी लोगों ने देखी होगी. आयुष्मान खुराना के जादुई अंदाज ने सभी को खूब हंसाया था. फिल्म ने अंत तक सभी दर्शकों को बांधकर रखा था. अब सीक्वल का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहले पार्ट में नुसरत भरुचा लीड एक्ट्रेस के तौर पर थी, हालांकि अब सीक्वल में आयुष्मान संग अनन्या पांडे रोमांस करती नजर आएंगी. ड्रीम गर्ल 2 से रिप्लेस होने के बाद पहली बार अब नुसरत भरूचा ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

सीक्वल में नहीं होना काफी दुख वाली बात थी

नुसरत इन-दिनों साईं श्रीनिवास बेलमकोंडा के साथ अपनी फिल्म छत्रपति का प्रचार कर रही हैं. ईटाइम्स से बात करते हुए नुसरत भरूचा ने ड्रीम गर्ल 2 के विषय पर बात की. अभिनेत्री ने कहा कि जब उन्हें सीक्वल में शामिल नहीं किया गया, तो वह निराश थीं. उन्होंने कहा, “जब आपने एक ऐसी फिल्म की है, जिसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, तो आप उससे जुड़ जाते हैं. ड्रीम गर्ल का हमेशा एक खास कनेक्शन होने वाला है. इसलिए भी कि आयुष्मान के साथ काम करने में वास्तव में खुशी हुई, और वह ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें मैं ईमानदारी से फिल्म व्यवसाय से अपना सबसे करीबी दोस्त कहती हूं. जब मैं बीमार पड़ गयी थी और मुझे चक्कर आने लगे थे, तो वही एकमात्र व्यक्ति थे, जिन्होंने मुझे देखने के लिए फोन किया था”.

फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखेंगी ड्रीम गर्ल 2

नुसरत ने आगे कहा, “मेरे निर्देशक राज शांडिल्य, जिनके साथ मैंने जनहित में जारी भी की थी, वह भी मेरे दिल के बहुत करीब हैं. इसलिए मेरे लिए पूरा सेट अप और पूरी टीम खास है. निश्चित रूप से उनकी दूसरी यात्रा का हिस्सा न बन पाना निराशाजनक था. लेकिन यह कहते हुए, मैं फिल्म के लिए शुभकामनाएं देती हूं और मैं उनके लिए चीयर करने जा रहा हूं, फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख रही हूं और उम्मीद करती हूं कि फिल्म 200-300 करोड़ से अधिक कमा लेगी. हाल ही में यह घोषणा की गई थी कि वीएफएक्स मुद्दों के कारण ड्रीम गर्ल 2 की रिलीज को मूल जुलाई की तारीख से आगे बढ़ाया जा रहा है.

ड्रीम गर्ल 2 के बारे में

रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ड्रीम गर्ल साल 2019 में आई थी और ये सुपरहिट रही थी. इसमें आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरूचा थी. वहीं, ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान और अनन्या पांडे है. यह फिल्म राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित है. फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में आयेगी. इसमें परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी, विजय राज, अन्नू कपूर, सीमा पाहवा, मनोज जोशी, अभिषेक बनर्जी और मनजोत सिंह भी अहम रोल में है.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel