24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डुमरी उप- चुनाव : ओवैसी की चुनावी सभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के लगे नारे, प्रशासन ने शुरू की जांच

जब ओवैसी ने पुलिस जुल्म पर बोलना शुरू किया, तो कुछ युवक ‘पाकिस्तान जिंदाबाद...’ के नारे लगाने लगे. इस पर ओवैसी ने उन्हें टोका और कहा- तुम्हें जाकिर लाया है क्या

गिरिडीह जिले के डुमरी स्थित केबी हाइस्कूल मैदान में बुधवार को आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआइएमआइएम) के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में कुछ युवकों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद…’ के नारे लगाये. उस वक्त ओवैसी उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर रहे थे. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है.

बताया जाता है कि जब ओवैसी ने पुलिस जुल्म पर बोलना शुरू किया, तो कुछ युवक ‘पाकिस्तान जिंदाबाद…’ के नारे लगाने लगे. इस पर ओवैसी ने उन्हें टोका और कहा : तुम्हें जाकिर लाया है क्या? उन्होंने हाथ देकर नारा लगा रहे युवकों को ऐसा करने से रोका और आगे अपना भाषण जारी रखा.

इस बीच, नारेबाजी का मामला सामने आने पर पुलिस प्रशासन ने आयोजक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय लिया है. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि एआइएमआइएम की डुमरी में आयोजित चुनावी सभा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद…’ का नारा लगाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. बताते चलें कि शिक्षा मंत्री सह विधायक जगरनाथ महतो के निधन के चलते डुमरी विधानसभा उपचुनाव हो रहा है. यहां पांच सितंबर को मतदान होना है, जबकि नतीजे आठ सितंबर को घोषित किये जायेंगे. ओवैसी की पार्टी ने अब्दुल मोबिन रिजवी को उम्मीदवार बनाया है.

डुमरी अंचलाधिकारी से मांगी गयी रिपोर्ट :

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला देखने के लिए असदुद्दीन ओवैसी की सभा में चुनाव आयोग की तरफ से फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम मौजूद थी. साथ ही, पुलिस अधिकारी और जवान भी मौजूद थे. प्रशासन ने टीम से रिकॉर्डेड वीडियो मांगा है, ताकि मामले की जांच करायी जा सके. डुमरी एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी शहजाद परवेज ने कहा कि डुमरी के सीओ धनंजय गुप्ता को अविलंब मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

कार्यक्रम के लिए जिन्होंने अनुमति ली है, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. अनुसंधान के बाद जो तथ्य सामने आयेंगे, उसको लेकर संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

– दीपक कुमार शर्मा, एसपी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel