22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dussehra 2023: 40 सालों में पहली बार ओडिशा के झारसुगुड़ा में नहीं होगा रावण दहण, जानिए क्या है कारण

इस बार 40 सालों में पहली बार ओडिशा में रावण दहन नहीं होगा. प्रशासन के इस फैसले के बाद पहली बार यहां रावण दहन नहीं होगा. वहीं अब अलका गुट क्या कदम उठायेगा, इस पर सभी की नजर टिकी है.

ओडिशा के झारसुगुड़ा शहर के मनमोहन स्कूल मैदान में पिछले चार दशक में इस वर्ष पहली बार रावण दहन नहीं होगा. इसी के साथ झारसुगुड़ा विधायक दीपाली दास व ब्रजराजनगर विधायक अलका मोहंती के बीच चल रहे विवाद का भी अंत हो गया है. इसे लेकर भुवनेश्वर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच घंटों चर्चा की गयी. जिसके बाद दोनों पक्षों को अनुमति नहीं दिये जाने पर सहमति बनने की सूचना है. इस बारे में दोनों पक्षों को भी सूचित कर दिया गया है. हालांकि, मंगलवार रात तक इस बारे में जिला प्रशासन के पास कोई सूचना नहीं पहुंची है. इस संबंध में सरकार की डिफेंसिव बैटिंग से राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हैं. इसे एक तरह से दीपाली गुट की जीत माना जा रहा है. जबकि अलका गुट को आउट होना पड़ा है. इससे स्वाभाविक तौर पर अलका गुट में असंतोष है.


दीपाली गुट ने एक माह पहले किया था आवेदन

झारसुगुड़ा विधानसभा क्षेत्र में दिवंगत किशोर मोहंती का एक समय एकछत्र राज था. 2009 के बाद दिवंगत नव किशोर दास का यहां दबदबा बना गया था. वहीं नव किशोर दास की मौत के बाद उनकी पुत्री व वर्तमान विधायक दीपाली दास ने उत्ताराधिकारी के रूप में अपने पिता की विरासत संभाली है. उनके गढ़ में कोई और प्रवेश ना कर पाये, इसे ध्यान में रखते हुए दीपाली गुट ने रावण दहन के लिए एक माह पहले ही दशहरा उत्सव समिति के नाम पर जिला प्रशासन से अनुमति के लिए आवेदन कर रखा था. बाद में अलका गुट ने भी आवेदन किया था. इसके बाद मनमोहन स्कूल मैदान में रावण दहन को लेकर दोनों गुटों के बीच विवाद शुरू हो गया था. इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने उक्त मैदान में किसी भी पक्ष को रावण दहन के लिए अनुमति नहीं देने का फैसला लिया है. गौरतलब है कि मनमोहन स्कूल मैदान में पिछले 38 वर्षों से अधिक समय से रावण दहन हो रहा है. प्रशासन के इस फैसले के बाद पहली बार यहां रावण दहन नहीं होगा. वहीं अब अलका गुट क्या कदम उठायेगा, इस पर सभी की नजर टिकी है

Also Read: जमीन से जुड़े नेता रघुवर दास का बीजेपी के मंडल अध्यक्ष से झारखंड के सीएम और ओडिशा के राज्यपाल तक का ऐसा है सफर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel