28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal Chunav 2021 : मतदान से 48 घंटे पहले झारग्राम डीएम समेत पांच IAS-IPS पर ECI की कार्रवाई, चुनाव कार्य से दूर रहने के निर्देश

ECI Transfer Five IAS and IPS officer : प्रथम चरण के चुनाव के ठीक पहले चुनाव आयोग ने झाड़ग्राम जिले की डीएम व जिला चुनाव अधिकारी आयशा रानी को चुनाव आयोग ने हटा दिया है और उनकी जगह पर जॉयशी दासगुप्ता को जिले का चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने चार आइपीएस अधिकारियों को भी हटाने का निर्देश दिया है

Bengal Chunav 2021 : प्रथम चरण के चुनाव के ठीक पहले चुनाव आयोग ने झारग्राम जिले की डीएम व जिला चुनाव अधिकारी आयशा रानी को चुनाव आयोग ने हटा दिया है और उनकी जगह पर जॉयशी दासगुप्ता को जिले का चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने चार आइपीएस अधिकारियों को भी हटाने का निर्देश दिया है और कहा है कि सभी अधिकारियों को चुनाव की ड्यूटी से अलग रखना होगा.

चुनाव आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य के वेस्ट जोन के एडीजी संजय सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है और उनके स्थान पर डॉ राजेश कुमार को वेस्ट जोन का एडीजी नियुक्त किया गया है. इसी प्रकार, डायमंडहार्बर के पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी के स्थान पर अरिजीत सिन्हा, कूचबिहार के पुलिस अधीक्षक डॉ के कन्नान के स्थान पर देवाशीष धर व डीसीपी दक्षिण कोलकाता सुधीर नीलकांतम के स्थान पर आकाश मघारिया को उनका पदभार सौंपा गया है.

आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, झारग्राम जिले की जिला चुनाव अधिकारी आयशा रानी चुनाव संपन्न होने तक मुख्य सचिव के कार्यालय में नियुक्त रहेंगी. इससे पहले चुनाव आयोग ने बंगाल के सुरक्षा सलाहकार सुरजीत कर पुरकायस्थ और डीजीपी वीरेंद्र को हटाया था.

बंगाल में 27 मार्च को है चुनाव- पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण का चुनाव होना है. राज्य के पांच जिलों में इस दौरान वोट डालें जाएंगे, जिसमें झारग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा, पश्चिमी मेदिनीपुर और पूर्व मेदिनीपुर सीट शामिल है.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : हेमंत सोरेन ने संभाली TMC की कमान, चुनाव प्रचार करते हुए कहा- ये मां, माटी व मानुष संग जल जंगल व जमीन की लड़ाई

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel